ETV Bharat / state

गाजियाबादः पॉश इलाके में महिला का हाथ कटकर सड़क पर गिरा, दिल दहलाने वाला हादसा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में गलत दिशा से आ रहे डंपर ने पहले एक बिजली के खंभे में टक्कर मारी और फिर स्कॉर्पियो की तरफ जाकर उसमें भी जोरदार टक्कर मार दी. इस बीच एक महिला भी इस डंपर की चपेट में आ गई और उसका एक हाथ मौके पर ही कटकर जमीन पर गिर गया. (Woman hand chopped off in truck collision in Ghaziabad)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/01-December-2022/del-gzb-01-hadsa-visdlc10020mp4_01122022215616_0112f_1669911976_840.jpg
17087510
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः ट्रक चालक की एक छोटी सी गलती की वजह से एक महिला को अपना एक हाथ गंवाना पड़ गया. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहांं गलत दिशा से आ रहे बड़े ट्रक ने एक बिजली के खंभे में टक्कर मारी और फिर स्कॉर्पियो की तरफ जाकर उसमें भी जोरदार टक्कर मार दी. इस बीच एक महिला भी इस डंपर की चपेट में आ गई और उसका एक हाथ मौके पर ही कटकर जमीन पर गिर गया. महिला को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. (Woman hand chopped off in truck collision in Ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल के ठीक सामने का है, जहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. अचानक एक तेज रफ्तार बड़ा ट्रक यानी डंपर आया और उसने पहले बिजली के खंभे में टक्कर मारते हुए महिला को चपेट में ले लिया और फिर स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस बीच जो महिला चपेट में आई उसका एक हाथ कटकर सड़क पर गिर गया. लोगों ने किसी तरह से महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शक है कि डंपर का ड्राइवर नशे में था. उसने इसीलिए गलत दिशा में डंपर को दौड़ाया और अपनी इस गलती की वजह से एक महिला को जीवन भर के लिए एक हाथ खोने का गम दे दिया.

गाजियाबाद में डंपर की टक्कर में महिला का हाथ कटा

ये भी पढ़ेंः मोहित गोयल की ज्यूडिशियल रिमांड की याचिका मंजूर, 251 रुपए में स्मार्टफोन देने के नाम पर की थी धोखाधड़ी

लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इलाके के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का मेडिकल कराया जाएगा, जिससे पता चल पाएगा कि वह नशे में तो नहीं था. वहीं, पीड़ित महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है. महिला के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एक पॉश इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने जिस तरह से कहर बरपाया है. उसके बाद लोग भी गुस्से में हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः ट्रक चालक की एक छोटी सी गलती की वजह से एक महिला को अपना एक हाथ गंवाना पड़ गया. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहांं गलत दिशा से आ रहे बड़े ट्रक ने एक बिजली के खंभे में टक्कर मारी और फिर स्कॉर्पियो की तरफ जाकर उसमें भी जोरदार टक्कर मार दी. इस बीच एक महिला भी इस डंपर की चपेट में आ गई और उसका एक हाथ मौके पर ही कटकर जमीन पर गिर गया. महिला को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. (Woman hand chopped off in truck collision in Ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल के ठीक सामने का है, जहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. अचानक एक तेज रफ्तार बड़ा ट्रक यानी डंपर आया और उसने पहले बिजली के खंभे में टक्कर मारते हुए महिला को चपेट में ले लिया और फिर स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस बीच जो महिला चपेट में आई उसका एक हाथ कटकर सड़क पर गिर गया. लोगों ने किसी तरह से महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शक है कि डंपर का ड्राइवर नशे में था. उसने इसीलिए गलत दिशा में डंपर को दौड़ाया और अपनी इस गलती की वजह से एक महिला को जीवन भर के लिए एक हाथ खोने का गम दे दिया.

गाजियाबाद में डंपर की टक्कर में महिला का हाथ कटा

ये भी पढ़ेंः मोहित गोयल की ज्यूडिशियल रिमांड की याचिका मंजूर, 251 रुपए में स्मार्टफोन देने के नाम पर की थी धोखाधड़ी

लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इलाके के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का मेडिकल कराया जाएगा, जिससे पता चल पाएगा कि वह नशे में तो नहीं था. वहीं, पीड़ित महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है. महिला के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एक पॉश इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने जिस तरह से कहर बरपाया है. उसके बाद लोग भी गुस्से में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.