ETV Bharat / state

नोएडाः नाले में मिला महिला का शव, दिल्ली से बहकर आने की आशंका - dead body drifted towards Ashok Nagar in Delhi

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित नाले में एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक शव दिल्ली के अशोक नगर की तरफ बहकर आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 7:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित नाले में शनिवार को एक शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने सेक्टर-33/34 के मध्य बने पुलिया के नीचे नाले से एक महिला का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शव दिल्ली के अशोक नगर की तरफ से नाले में बहते हुए आया है. शव दिल्ली से आया है, इसके पीछे पुलिस कोई तर्क नहीं दे रही है. वहीं दिल्ली पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच की जा रही है.

नाले में शव मिलने के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव चार से पांच दिन पुराना है और शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. महिला की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. महिला के पैर में जूता है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है वह सुबह या शाम को सैर पर निकली होगी और नाले में गिर गई होगी. जैसा कि पुलिस का मानना है. शव कई दिन पुराना होने के कारण पूरी तरह से फूल चुका था.

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building : ऐतिहासिक क्षण! नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि शनिवार सुबह तेज बारिश होने से महिला का शव बहकर नाले में आया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सेक्टर-24 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस ने शव के सिलसिले में दिल्ली की पुलिस से भी संपर्क किया और हाल में बॉर्डर पर स्थित थानों में कितनी महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज हुई है, इसकी जानकारी करने को कहा गया है. नोएडा के भी अलग-अलग थानों से लापता हुई महिलाओं की सूची मांगी गई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बेटी के नामकरण कार्यक्रम में रिश्तेदारों ने की मारपीट

नोएडा के थाना सेक्टर -113 में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के नामकरण के कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि नामकरण कार्यक्रम के दौरान उनकी भाभी अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ उनके घर पर आईं तथा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विपिन कुमार अग्रवाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मई को उनकी बेटी का नाम करण संस्कार सेक्टर 75 स्थित उनके घर पर चल रहा था. कार्यक्रम में उनके परिवार के लोग उपस्थित थे. उनका आरोप है कि उसी समय उनकी भाभी श्वेता अग्रवाल, जिनका उनके भाई से परिवारिक विवाद चल रहा है, तथा सत्येंद्र कुमार अग्रवाल ,सुरेंद्र कुमार अग्रवाल तथा अन्य लोग उनके घर पर आए. इन लोगों ने उनके, उनकी पत्नी, मां व बड़े भाई आदि के साथ मारपीट और गाली गलौज की. इस घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building: लुटियंस जोन इलाके में सुबह से शाम तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित नाले में शनिवार को एक शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने सेक्टर-33/34 के मध्य बने पुलिया के नीचे नाले से एक महिला का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शव दिल्ली के अशोक नगर की तरफ से नाले में बहते हुए आया है. शव दिल्ली से आया है, इसके पीछे पुलिस कोई तर्क नहीं दे रही है. वहीं दिल्ली पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच की जा रही है.

नाले में शव मिलने के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव चार से पांच दिन पुराना है और शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. महिला की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. महिला के पैर में जूता है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है वह सुबह या शाम को सैर पर निकली होगी और नाले में गिर गई होगी. जैसा कि पुलिस का मानना है. शव कई दिन पुराना होने के कारण पूरी तरह से फूल चुका था.

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building : ऐतिहासिक क्षण! नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि शनिवार सुबह तेज बारिश होने से महिला का शव बहकर नाले में आया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सेक्टर-24 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस ने शव के सिलसिले में दिल्ली की पुलिस से भी संपर्क किया और हाल में बॉर्डर पर स्थित थानों में कितनी महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज हुई है, इसकी जानकारी करने को कहा गया है. नोएडा के भी अलग-अलग थानों से लापता हुई महिलाओं की सूची मांगी गई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बेटी के नामकरण कार्यक्रम में रिश्तेदारों ने की मारपीट

नोएडा के थाना सेक्टर -113 में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के नामकरण के कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि नामकरण कार्यक्रम के दौरान उनकी भाभी अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ उनके घर पर आईं तथा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विपिन कुमार अग्रवाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मई को उनकी बेटी का नाम करण संस्कार सेक्टर 75 स्थित उनके घर पर चल रहा था. कार्यक्रम में उनके परिवार के लोग उपस्थित थे. उनका आरोप है कि उसी समय उनकी भाभी श्वेता अग्रवाल, जिनका उनके भाई से परिवारिक विवाद चल रहा है, तथा सत्येंद्र कुमार अग्रवाल ,सुरेंद्र कुमार अग्रवाल तथा अन्य लोग उनके घर पर आए. इन लोगों ने उनके, उनकी पत्नी, मां व बड़े भाई आदि के साथ मारपीट और गाली गलौज की. इस घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building: लुटियंस जोन इलाके में सुबह से शाम तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.