नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शख्स की खौफनाक हत्या का राज खोला है जिसे उसकी पत्नी ने आत्महत्या बताया था. पुलिस को 3 मार्च को कपिल चौधरी नामक युवक का शव उसके घर से मिला था, जिसमें पत्नी ने कहा था कि कपिल ने आर्थिक स्थिति से परेशान होकर तमंचे से सुसाइड कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में अब कपिल की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाले कपिल चौधरी की मौत 3 मार्च को हो गई थी. उनका शव उनके घर में मिला था. उनके सिर में गोली लगी हुई थी. पत्नी ने पुलिस को बयान दिया था कि आर्थिक हालातों से तंगी के चलते कपिल ने तमंचे से गोली मारकर अपनी जान ली है. लेकिन पुलिस को पता चला कि कपिल दाएं हाथ से काम करता है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि गोली बाई तरफ लगी है और दहिने तरफ से निकली है. इससे पुलिस का शक और गहरा गया. उसके बाद पुलिस ने आगे की जांच की तो पता चला कि कपिल की पत्नी शिवानी के एक युवक अंकुश के साथ संबंध थे.
हैरानी की बात है कि शिवानी को कपिल ने ही घर में रखे तमंचे को चलाना सिखाया और शिवानी दो मार्च की रात को नशे की गोली देकर कपिल को बेहोश कर दिया. उसके बाद फोन करके अंकुश को बुलाया और फिर अंकुश ने गोली मारकर कपिल चौधरी की हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला है कि कपिल चौधरी ने सुरक्षा के लिए अपनी पत्नी शिवानी को तमंचा चलाना सिखाया था और उसी तमंचे से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने शिवानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. शिवानी के मुताबिक उसका पति शराब पीता था और उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. शिवानी और अंकुश ने सावधानी बरतकर अपने मोबाइल और सिम भी बदल दिए थे.