नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हल्की बारिश के बाद शनिवार को जलभराव हो गया. जलभराव होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद सीमा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न हिस्से में देखने को मिला कि एक्सप्रेस-वे पर बारिश होने के बाद जलभराव हो गया. खासकर डेडिकेटेड दिल्ली मेरठ लाइन पर कई इंच जलभराव हो गया. जलभराव की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तुरंत एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में लग गई.
डेडिकेटेड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बारिश का पानी ड्रेन करने के लिए जो होल बनाए गए हैं, उनमें कूड़ा और मिट्टी भर गई थी, जिस कारण कई हॉल ब्लॉक हो गए और हाइवे पर भारी जलभराव हो गया. NHAI की मेंटेनेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर उन सभी होल को साफ किया. कुछ जगह पर ड्रिल से नए होल भी किए गए. फिलहाल पानी की निकासी पूरी तरह हो गई है. एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पहले की तरह सुचारू रूप से चल रहा है.
बता दें, पहले भी बरसात के मौसम में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जलभराव की तस्वीरें सामने आती रही हैं. पिछले साल भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की कई लेन पर बारिश के बाद जलभराव देखने को मिला था. एक्सप्रेसवे पर वाहन तेजी के साथ फर्राटा भरते हैं लेकिन जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः DDMA meeting on H3N2 and H1N1: दिल्ली में फिलहाल मास्क जरूरी नहीं, लेकिन सतर्कता बरतें