नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रहे थे. लेकिन रविवार की सुबह होते होते दिल्ली के लोगों को झमाझम बारिश होने से गर्मी से निजात मिली और साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन मानसून की पहली बारिश से हुए जलभराव ने नेताओं के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
शास्त्री पार्क के पास बना अंडर पास इस बात का गवाह हैं. यहां अंडर पास के आसपास तकरीबन दो से 3 फीट जलभराव हो गया. हर साल चुनाव आते हैं और जाते हैं इसके साथ-साथ की नेताओं का आना-जाना भी लगा रहता है. समय-समय पर नेता बदलती भी रहते हैं. लेकिन बदलती नहीं तो जलभराव की तस्वीरें.
अंडरपास के पास भरा पानी
शास्त्री पार्क के पास बना अंडर पास के आसपास बारिश के कारण पानी भर गया. ये पूरा रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है और यहां के विधायक अनिल कुमार बाजपाई हैं. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नेता समय पर अपना काम करें. तो इस तरह की तस्वीरें बदल सकती हैं और आम जनमानस को भी परेशानी ना उठानी पड़े.
वीडियों में आप देख सकते हैं कि सड़कों के किनारे कूड़े का अंबार पड़ा हुआ है. जो इस बारिश में वो कर सड़कों पर आ चुका है. लेकिन लोगों की मजबूरी है कि उन्हें इसी पानी से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना है.