नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का वॉल पेंटिंग के सारे सौंदर्यीकरण किया है. लैंडफिल साइट के पास स्थित निगम कार्यालय के भवन पर पेंट के माध्यम से स्वच्छता संदेशों को उकेरा गया है. इन संदेशों में लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में डालने, स्रोत पर ही कूड़े का निस्तारण करने और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक का लक्ष्य
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक लाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम कड़ी मेहनत कर रहा है. इसी कड़ी में निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की कोशिश की जा रही है . लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील की जा रही है. खंडेलवाल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा गाजीपुर लैंडफिल साइट से सटे क्षेत्र को जापानी तकनीक से हरित क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र का प्रदूषण कम होगा.