नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस (East Delhi District Police) के स्पेशल स्टाफ (Special staff) की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर के साथ लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
त्रिलोकपुरी से घोषित अपराधी गिरफ्तार
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान विजय के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) इलाके का रहने वाला है. स्पेशल स्टाफ की टीम (Special staff team) को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश आर्म्स के साथ त्रिलोकपुरी 21 ब्लॉक पार्क के पास आने वाला है. सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल कैलाश, हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह, कॉन्स्टेबल विचित्रा, योगेंद्र और सनोज की टीम का एसीपी वेद प्रकाश और इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी के सुपरविजन में गठित किया गया. इस टीम ने ट्रैप लगाकर विजय को गिरफ्तार कर लिया. विजय की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
विजय मयूर विहार (Mayur Vihar) थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ स्नैचिंग, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 58 मामले दर्ज हैं.