नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग को रोड पर गाड़ी से कुचलने का लाइव वीडियो सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से लगातार वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पीपुल्स ऑफ एनिमल्स ने गाजियाबाद पुलिस को इसकी शिकायत की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से स्ट्रीट डॉग को कुचला गया है.
चालक ने जानबूझ कर कुत्ते को कुचला: वीडियो गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के एम4यू सिनेमा के पास का बताया जा रहा है, जिसमें एक गाड़ी आती दिखाई देती है. इससे एक कुत्ते को कुचल दिया जाता है. शुरू में लगता है कि यह एक हादसा है, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है और तब तक यह सब नजर आने लगता है कि किसी मंशा से कुत्ते को कुचला गया है. कुत्ते को कुचलना का यह लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल ने संज्ञान लेकर पुलिस को शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Uproar Over Feeding Dogs In Noida: नोएडा में कुत्तों को खाना खिलाने पर हंगामा, हाथापाई का वीडियो आया सामने
जांच में जुटी पुलिस: लिस की तरफ से अभी मामले पर औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और गाड़ी का नंबर और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है. जानकार बताते हैं कि इस तरह से कुत्तों पर होने वाले हमले उनको आक्रामक बनाते हैं. हालांकि सवाल यह भी है कि आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम कोई प्रॉपर व्यवस्था क्यों नहीं करता है. यह सवाल कई बार उठ चुका है लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है. रोड पर घूमने वाले आवारा पशु लगातार लोगों के लिए मुसीबत भी बनते हैं. अगर इनके लिए रहने की प्रॉपर व्यवस्था कर दी जाए तो शायद इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती है. कई बार आवारा पशुओं के आक्रामक होने से गुस्से में आए लोग भी उन पर हमलावर हो जाते हैं शायद यह उसी का नतीजा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Pitbull Attack : पिटबुल ने दूसरे कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल होने के बाद मालिक गिरफ्तार