ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: GIMS हॉस्पिटल के 8वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:00 PM IST

GIMS हॉस्पिटल के 8वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया और यहां के बीएसएल लैब का भी शुभारंभ किया.

GIMS HOSPITAL
GIMS HOSPITAL
बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में उसका 8वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल हुए. इसके साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिम्स के द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और संस्थान को बेहतर चिकित्सा सेवा बनाने के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया.

दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर वह राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 8वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक यह संस्थान अच्छे कार्य कर रहा है. इस दौरान संस्थान में बीएसएल लैब का भी शुभारंभ किया गया.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए वह साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि, कुछ टेक्निकल फॉल्ट बिल्डिंग में भी है उस पर कार्रवाई की जा रही है. चिकित्सा संस्थान को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए निर्देशक के प्रस्ताव को हर संभव पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिम्स ने अच्छा कार्य किया है. सामान्य दिनों में भी ओपीडी अच्छी चल रही है. इस संस्थान का इतना प्रचार-प्रसार किया जाए कि कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही ना जाए. सभी मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जाए जिसे सर्वाधिक मरीज आपके पास आएं और उन्हें अच्छी उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं मिले.

प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों का होता है शोषण: जिम्स पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में सामान्यत: लोगों का शोषण होता है. सभी लोग इतने धनवान नहीं है कि वह गंभीर रोगों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में ज्यादा धनराशि दे सके, इसलिए जिम्स को यह अवसर है कि वह गरीब पीड़ितों की सेवा कर सके. इसके लिए हम सबको मिलकर व प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बेहतर योजना बनानी चाहिए.

सेना के जवानों को मिलेंगी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा: जिम्स हॉस्पिटल में 8वें स्थापना दिवस पर संस्थान और सेना के जवानों के बीच एमओयू साइन किया गया, जिसके द्वारा सैनिकों को यहां पर नि:शुल्क सुविधाएं दी जाएंगी. पाठक ने कहा कि मुझे इस बात से बहुत प्रसंता हुई है कि भारतीय सेना के जवानों के लिए यहां नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करार हुआ है, जो हमारे रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. आगे हम ऐसी ही व्यवस्था पूरे प्रदेश में करना चाहते हैं, जिससे हमारे केंद्र सरकार के कर्मचारी हमारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

जिम्स से करार के लिए सेना का जताया आभार: जिम्स हॉस्पिटल और सेना के बीच नि:शुल्क उपचार के लिए करार हुआ. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जिम्स बहुत अच्छा काम कर रही है. सेना के लिए भी अच्छा काम कर रही है. इसके लिए सैनिकों को भी बधाई दी, जिन्होंने हॉस्पिटल पर विश्वास जताते हुए हमारे साथ करार किया है. हमारा यह दायित्व बनता है कि हम इस विश्वास को बरकरार रखें और सेना के जवानों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

कानपुर देहात की घटना पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: ग्रेटर नोएडा पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले कि कानपुर देहात की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. विपक्षी लगातार राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर में जानवरों की मौत की जांच को लेकर याचिका दायर, हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में उसका 8वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल हुए. इसके साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिम्स के द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और संस्थान को बेहतर चिकित्सा सेवा बनाने के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया.

दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर वह राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 8वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक यह संस्थान अच्छे कार्य कर रहा है. इस दौरान संस्थान में बीएसएल लैब का भी शुभारंभ किया गया.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए वह साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि, कुछ टेक्निकल फॉल्ट बिल्डिंग में भी है उस पर कार्रवाई की जा रही है. चिकित्सा संस्थान को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए निर्देशक के प्रस्ताव को हर संभव पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिम्स ने अच्छा कार्य किया है. सामान्य दिनों में भी ओपीडी अच्छी चल रही है. इस संस्थान का इतना प्रचार-प्रसार किया जाए कि कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही ना जाए. सभी मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जाए जिसे सर्वाधिक मरीज आपके पास आएं और उन्हें अच्छी उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं मिले.

प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों का होता है शोषण: जिम्स पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में सामान्यत: लोगों का शोषण होता है. सभी लोग इतने धनवान नहीं है कि वह गंभीर रोगों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में ज्यादा धनराशि दे सके, इसलिए जिम्स को यह अवसर है कि वह गरीब पीड़ितों की सेवा कर सके. इसके लिए हम सबको मिलकर व प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बेहतर योजना बनानी चाहिए.

सेना के जवानों को मिलेंगी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा: जिम्स हॉस्पिटल में 8वें स्थापना दिवस पर संस्थान और सेना के जवानों के बीच एमओयू साइन किया गया, जिसके द्वारा सैनिकों को यहां पर नि:शुल्क सुविधाएं दी जाएंगी. पाठक ने कहा कि मुझे इस बात से बहुत प्रसंता हुई है कि भारतीय सेना के जवानों के लिए यहां नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करार हुआ है, जो हमारे रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. आगे हम ऐसी ही व्यवस्था पूरे प्रदेश में करना चाहते हैं, जिससे हमारे केंद्र सरकार के कर्मचारी हमारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

जिम्स से करार के लिए सेना का जताया आभार: जिम्स हॉस्पिटल और सेना के बीच नि:शुल्क उपचार के लिए करार हुआ. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जिम्स बहुत अच्छा काम कर रही है. सेना के लिए भी अच्छा काम कर रही है. इसके लिए सैनिकों को भी बधाई दी, जिन्होंने हॉस्पिटल पर विश्वास जताते हुए हमारे साथ करार किया है. हमारा यह दायित्व बनता है कि हम इस विश्वास को बरकरार रखें और सेना के जवानों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

कानपुर देहात की घटना पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: ग्रेटर नोएडा पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले कि कानपुर देहात की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. विपक्षी लगातार राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर में जानवरों की मौत की जांच को लेकर याचिका दायर, हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.