नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमजीआई घरौंदा पहुंचे. सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया था. गुरुवार को उनका दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री योगी मुंबई में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. राजेंद्र सिंह चौधरी के परिवार इसी सोसाइटी में रहते थे.
सीएम योगी दोपहर 2:55 पर राजनगर स्थित एमआइजी घरौंदा सोसाइटी पहुंचे. मुख्यमंत्री तकरीबन 45 मिनट अपनी बहन के घर ठहरे. उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया और परिवार का ढांढस बढ़ाया. इस दौरान सीएम योगी के साथ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के दौरे को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात दिखाई दी. सीएम योगी को देखने के सोसाइटी की बालकनी में लोग खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटालाः ED की दूसरी चार्जशीट में भी सिसोदिया का नाम नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रेन स्ट्रोक होने पर एक जनवरी की सुबह 67 वर्षीय राजेंद्र सिंह चौधरी को कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूरो फिजिशियन डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धीरेंद्र सिंघानिया की निगरानी में उनका इलाज हुआ. बुधवार शाम 5:30 बजे ब्रेन डेड होने पर उन्हें घर भेज दिया गया था. घर पर वह वेंटिलेटर पर थे. उनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम थी. बता दें, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें एक जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक आया था.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के मेयर चुनाव में AAP और BJP पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो