ETV Bharat / state

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री की बेटी ने दर्ज कराई FIR, कहा- मुझ पर पैसे लेकर टिकट बेचने का लगाया झूठा आरोप - मृणालिनी सिंह ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने पैसे लेकर टिकट बांटने की बात लिखकर स्टेटस पर लगा दी, जिससे समाज में उनके और उनके परिवार की छवि खराब हो रही है.

Etv Bharatc
Etv Bharatc
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के बीजेपी सांसद की बेटी मृणालिनी सिंह ने अजय राजपूत नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने फोन के स्टेटस पर मृणालानी सिंह के लिए पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए स्टेटस लगाया है. मृणालिनी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी और उनके परिवार की छवि साजिश के तहत खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री और राज्य के सांसद वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लिखा गया है कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने स्टेटस पर मृणालिनी सिंह के लिए पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है, जिससे समाज में उनके और उनके परिवार की छवि खराब हो रही है और वह मानसिक तौर पर परेशानी हुई है. पुलिस ने शिकायत के बाद शुरुआती जांच करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा 501 में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी पुष्पा रावत ने भरा नामांकन, बोलीं- भाजपा है पैसे वालों की पार्टी

बता दें, कुछ दिन पहले गाजियाबाद के राज नगर आरडीसी इलाके में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि खोड़ा में पार्षद पद के सिंबल देने के नाम पर खोड़ा में स्थानीय स्तर पर गड़बड़झाला किया गया है. आरडीसी के इस दफ्तर में जब हंगामा हो रहा था तो वहां पर मृणालिनी सिंह भी मौजूद थी और साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद थे, जहां काफी बहस बाजी भी देखने को मिली थी. मृणालिनी सिंह भी उस बहस का हिस्सा थी और वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि अब उन पर सीधे इस तरह के आरोप लगाकर नगर निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: AAP पार्षदों को तोड़ने के लिए बीजेपी ने किया दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल : दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के बीजेपी सांसद की बेटी मृणालिनी सिंह ने अजय राजपूत नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने फोन के स्टेटस पर मृणालानी सिंह के लिए पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए स्टेटस लगाया है. मृणालिनी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी और उनके परिवार की छवि साजिश के तहत खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री और राज्य के सांसद वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लिखा गया है कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने स्टेटस पर मृणालिनी सिंह के लिए पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है, जिससे समाज में उनके और उनके परिवार की छवि खराब हो रही है और वह मानसिक तौर पर परेशानी हुई है. पुलिस ने शिकायत के बाद शुरुआती जांच करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा 501 में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी पुष्पा रावत ने भरा नामांकन, बोलीं- भाजपा है पैसे वालों की पार्टी

बता दें, कुछ दिन पहले गाजियाबाद के राज नगर आरडीसी इलाके में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि खोड़ा में पार्षद पद के सिंबल देने के नाम पर खोड़ा में स्थानीय स्तर पर गड़बड़झाला किया गया है. आरडीसी के इस दफ्तर में जब हंगामा हो रहा था तो वहां पर मृणालिनी सिंह भी मौजूद थी और साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद थे, जहां काफी बहस बाजी भी देखने को मिली थी. मृणालिनी सिंह भी उस बहस का हिस्सा थी और वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि अब उन पर सीधे इस तरह के आरोप लगाकर नगर निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: AAP पार्षदों को तोड़ने के लिए बीजेपी ने किया दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल : दुर्गेश पाठक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.