ETV Bharat / state

नोएडाः दिन में रेकी और रात में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रेकी और रात में ताला तोड़कर चोरी करता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह पहले भी इन्हीं चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. (Two thieves arrested for stealing in the dark of night in Noida)

17178190
17178190
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 10:22 PM IST

रात के अंधेरे में चोरी करनेवाले दो चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर आसपास की कॉलोनी में दिन में रेकी करता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी सामान बरामद किए हैं, जिसमें घरेलू सामान और नकदी शामिल है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. (Two thieves arrested for stealing in the dark of night in Noida)

आरोपी की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी नीरज और यूपी के चंदौली निवासी अशोक सिंह के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी चोटपुर कॉलोनी में रहते थे और बहलोलपुर सहित अन्य कॉलोनियों में दिन में रेकी करते थे और बंद घरों को निशाना बनाते हुए रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से दो सिलेंडर, तीन कुकर प्रेशर, 64 ग्लास, एक छोटी परात और एक इन्वर्टर सहित 3990 रूपये नगद बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने सक्रिय स्नैचर को किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त बहलोलपुर, छिजारसी और आसपास के क्षेत्रों में दिन में रेकी करके जिन घरों पर ताला लगा होता था, उन घरों पर रात्रि में जाकर ताला तोड़कर सामान चुरा लेता था तथा उस सामान को बेचकर मौज मस्ती में खर्च कर लेते थे. दोनों आरोपी चोरी के ही आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं.

रात के अंधेरे में चोरी करनेवाले दो चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर आसपास की कॉलोनी में दिन में रेकी करता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी सामान बरामद किए हैं, जिसमें घरेलू सामान और नकदी शामिल है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. (Two thieves arrested for stealing in the dark of night in Noida)

आरोपी की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी नीरज और यूपी के चंदौली निवासी अशोक सिंह के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी चोटपुर कॉलोनी में रहते थे और बहलोलपुर सहित अन्य कॉलोनियों में दिन में रेकी करते थे और बंद घरों को निशाना बनाते हुए रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से दो सिलेंडर, तीन कुकर प्रेशर, 64 ग्लास, एक छोटी परात और एक इन्वर्टर सहित 3990 रूपये नगद बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने सक्रिय स्नैचर को किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त बहलोलपुर, छिजारसी और आसपास के क्षेत्रों में दिन में रेकी करके जिन घरों पर ताला लगा होता था, उन घरों पर रात्रि में जाकर ताला तोड़कर सामान चुरा लेता था तथा उस सामान को बेचकर मौज मस्ती में खर्च कर लेते थे. दोनों आरोपी चोरी के ही आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.