नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में शनिवार को दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें सात लोग दब गए. एक लड़की की मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं अन्य लोगों का भी रेस्क्यू कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक मकान जर्जर हालत में था. पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य चलाया.
गाजियाबाद के लोनी इलाके के रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास दो मंजिल मकान गिर गया था. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर राहत व बचाव टीम को बुलाया गया. सात लोगों का रेस्क्यू किया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
यह अभी तक पता नहीं चल पाया कि मकान गिरने की पुख्ता वजह क्या है? लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मकान जर्जर था, जिसकी वजह से गिर गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोग वहां राहत बचाव में मदद कर रहे हैं. भीड़ एकत्रित हो गई. दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में मदद किया. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो घायल हुए हैं.
डीसीपी विवेक को कुमार के मुताबिक लोनी के रूप नगर में एक मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे विभागों की मदद से रेस्क्यू किया गया. यहां पर सात लोगों के दबे होने की बात सामने आई है. सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
मकान गिरने के कारण के पीछे पुलिस को बताया गया है कि मकान में पटाखे बनाए जाते थे. डीसीपी के मुताबिक जांच की जा रही है. इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि क्या मकान में कोई सिलेंडर ब्लास्ट तो नहीं हुआ था. पुलिस का कहना है कि एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, बाकी सभी लोगों की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, देखें डराने वाला मंजर
दिल्ली के सत्य निकेतन में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग के मलबे में दबने से दाे की माैत, चार घायल