ETV Bharat / state

Two Smugglers Arrested: ढाई लाख के अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 20 किलो गांजा सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था.

Two smugglers arrested with illegal hemp
Two smugglers arrested with illegal hemp
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:45 PM IST

अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कासना थाना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है. वही तस्करों के पास से गांजा तस्करी के लिए प्रयोग की जाने वाली कार और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कासना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर के पास से अंतरराज्यीय गिरोह के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी दिनेश और राहुल के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा कार और दो चाकू बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. अब पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. इसके अतिरिक्त पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह गांजा वे कहां से लेकर आए थे और इन्हें कहां पर गांजे की तस्करी करनी थी. इससे पहले थाना बीटा दो और जेवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढाई करोड़ कीमत का अवैध गांजा बरामद किया था. इस मामले में कई गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी

अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कासना थाना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है. वही तस्करों के पास से गांजा तस्करी के लिए प्रयोग की जाने वाली कार और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कासना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर के पास से अंतरराज्यीय गिरोह के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी दिनेश और राहुल के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा कार और दो चाकू बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. अब पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. इसके अतिरिक्त पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह गांजा वे कहां से लेकर आए थे और इन्हें कहां पर गांजे की तस्करी करनी थी. इससे पहले थाना बीटा दो और जेवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढाई करोड़ कीमत का अवैध गांजा बरामद किया था. इस मामले में कई गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.