नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस महकमे में शुक्रवार को शोक की लहर है, क्योंकि दो पुलिसकर्मियों का आकस्मिक निधन हो गया है. दुखद बात यह है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. हाल के दिनों में देश से दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों के मामले बढ़ने के बाद चिंता बढ़ी थी.
शुक्रवार को गाजियाबाद से दिल का दौरा पड़ने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. पहला माला शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी पर ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक रामवीर सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. साथी पुलिसकर्मी उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से रामवीर सिंह की मौत हो गई.
रामवीर सिंह शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी थे. अचानक हुई उनकी मृत्यु के बाद पुलिस महकमा शोक में डूब गया है. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं गाजियाबाद पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन में स्वर्गीय उप निरीक्षक रामवीर सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा देकर राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई.
ये भी पढ़ें: नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के बार में मारपीट, वीडियो वायरल
अभी रामवीर सिंह की मौत से पुलिस महकमे के लोग गमगीन ही थे और आंसू नहीं थमे थे कि दूसरी खबर भी इसी तरह की आई, जिसने दुख में और ज्यादा इजाफा कर दिया. दूसरी खबर गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं पुलिस चौकी से आई, जहां के दारोगा छत्रपाल सिंह की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि छत्रपाल सिंह को भी दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. एक ही दिन में दिल का दौरा पड़ने से हुई पुलिस महकमे में यह दो मौतों के मामले के बाद पूरा पुलिस महकमा शोकाकुल है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप