ETV Bharat / state

वेबसाइट पर गलत पता अपलोड कर टैक्स चोरी करने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा - online betting gangs

Noida Crime: वेबसाइट पर गलत पता अपलोड कर टैक्स चोरी करने के मामले में राज्य कर अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/ग्नोएडा: राज्य कर अधिकारी ने दो लोगों पर कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि जीएसटी पंजीकृत कंपनी की वेबसाइट पर गलत पता अपलोड किया गया. साथ ही अंपजीकृत होने के बाद भी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी कौशल कुमार राय और सूरज राय ने लोगों से लाखों रुपये का कर वसूला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी शिकायत में खंड आठ के राज्य कर अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित एवरशाइन होलीडेज प्राइवेट लिमिटेड जीएसटी में 12 जून 2021 से 14 जनवरी 2023 तक पंजीकृत रही है. कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर गलत पता अपलोड किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी कौशल और सूरज ने विभाग को भ्रमित और गुमराह करने के उद्देश्य से कंपनी का गलत पता वेबसाइट पर अपलोड किया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में दबंगों ने युवक की पिटाई के बाद किया अपहरण, देखें वीडियो

शिकायतकर्ता का दावा है कि जीएसटी में पंजीकृत रहने की अवधि में कंपनी द्वारा केवल जून 2021 का शून्य का रिटर्न दाखिल किया गया है. इस कंपनी द्वारा 7 मई 2022 को दुबई की यात्रा पैकेज बुक किया गया था. कंपनी द्वारा अवैध रूप से टूर पैकेजिंग का कार्य अपंजीकृत रहते हुए किया जा रहा है. ग्राहकों से अवैध रूप से धनराशि प्राप्त करते हुए कोई कर विभाग में जमा नहीं किया जा रहा है. कंपनी द्वारा ग्राहकों से पैसे वसूल करते हुए पैकेज के नाम पर भारी मात्रा में टैक्स चोरी की जा रही है. कंपनी ने जब इसकी आंतरिक जांच कराई तो कर चोरी की जानकारी हुई. पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि कंपनी द्वारा अबतक कितनी रकम की कर चोरी की गई है.

दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फेज तीन पुलिस ने शनिवार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बदायूं निवासी अमन दुबे के रूप में हुई है. वर्तमान में वह सेक्टर-62 स्थित एक पीजी में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों एक युवती ने थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि अमन ने उससे ऑनलाइन दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाई. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. युवती ने जब अमन पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी मोबाइल ऑफ कर फरार चल रहा था.

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का वांछित सदस्य गिरफ्तार

महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को सेक्टर-39 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था. शातिर की पहचान झांसी के बड़ा बाजार निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. हिमांशु को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को महामाया एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया है. हिमांशु के कई साथियों को नोएडा पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और कई की गिरफ्तारी अभी शेष है. मुख्य आरोपी समेत कई आरोपी वर्तमान में विदेश में भी रह रहे हैं. नोएडा पुलिस ने बीते दिनों महादेव ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्‍ट की कार्रवाई की थी. इन आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है. चिन्हित संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

नई दिल्ली/ग्नोएडा: राज्य कर अधिकारी ने दो लोगों पर कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि जीएसटी पंजीकृत कंपनी की वेबसाइट पर गलत पता अपलोड किया गया. साथ ही अंपजीकृत होने के बाद भी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी कौशल कुमार राय और सूरज राय ने लोगों से लाखों रुपये का कर वसूला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी शिकायत में खंड आठ के राज्य कर अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित एवरशाइन होलीडेज प्राइवेट लिमिटेड जीएसटी में 12 जून 2021 से 14 जनवरी 2023 तक पंजीकृत रही है. कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर गलत पता अपलोड किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी कौशल और सूरज ने विभाग को भ्रमित और गुमराह करने के उद्देश्य से कंपनी का गलत पता वेबसाइट पर अपलोड किया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में दबंगों ने युवक की पिटाई के बाद किया अपहरण, देखें वीडियो

शिकायतकर्ता का दावा है कि जीएसटी में पंजीकृत रहने की अवधि में कंपनी द्वारा केवल जून 2021 का शून्य का रिटर्न दाखिल किया गया है. इस कंपनी द्वारा 7 मई 2022 को दुबई की यात्रा पैकेज बुक किया गया था. कंपनी द्वारा अवैध रूप से टूर पैकेजिंग का कार्य अपंजीकृत रहते हुए किया जा रहा है. ग्राहकों से अवैध रूप से धनराशि प्राप्त करते हुए कोई कर विभाग में जमा नहीं किया जा रहा है. कंपनी द्वारा ग्राहकों से पैसे वसूल करते हुए पैकेज के नाम पर भारी मात्रा में टैक्स चोरी की जा रही है. कंपनी ने जब इसकी आंतरिक जांच कराई तो कर चोरी की जानकारी हुई. पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि कंपनी द्वारा अबतक कितनी रकम की कर चोरी की गई है.

दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फेज तीन पुलिस ने शनिवार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बदायूं निवासी अमन दुबे के रूप में हुई है. वर्तमान में वह सेक्टर-62 स्थित एक पीजी में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों एक युवती ने थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि अमन ने उससे ऑनलाइन दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाई. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. युवती ने जब अमन पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी मोबाइल ऑफ कर फरार चल रहा था.

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का वांछित सदस्य गिरफ्तार

महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को सेक्टर-39 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था. शातिर की पहचान झांसी के बड़ा बाजार निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. हिमांशु को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को महामाया एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया है. हिमांशु के कई साथियों को नोएडा पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और कई की गिरफ्तारी अभी शेष है. मुख्य आरोपी समेत कई आरोपी वर्तमान में विदेश में भी रह रहे हैं. नोएडा पुलिस ने बीते दिनों महादेव ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्‍ट की कार्रवाई की थी. इन आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है. चिन्हित संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.