नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा एनसीआर में एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड बदलने सहित अन्य तरीकों से धोखाधड़ी (cheated by changing ATM card) कर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को फेज वन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को हुई गिरफ्तारी के बाद इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड, 25 हजार रुपये नकद, दो कार, पेचकस, पिलास, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इनकी पहचान मैनपुरी के बेबर थाना क्षेत्र के चिलेसा कोठी के आकाश कुमार और दिल्ली के दिलशाद गार्डन के धीरज के रूप में हुई है. इन दोनों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं.
कार्ड लगाने की जगह लगा देते थे फेवीक्विक : नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने वाली जगह पर फेवीक्वीक लगा देते थे. एटीएम कार्डधारक जब मशीन से पैसे निकालने के लिए कार्ड लगाता था तो वह उसी में चिपक जाता था. ये बदमाश एटीएम बूथ में ही सहायता के लिए अपना नंबर लिख देते थे. कार्डधारक जब उस नंबर पर फोन करते थे तो फोन उठाने वाला शातिर उन्हें दो घंटे बाद आने के लिए कहता थे. ग्राहक के बूथ से बाहर जाते ही ये दोनों कार्ड को निकाल लेते थे और अन्य एटीएम बूथ में जाकर पैसे निकाल लेते थे। फोन करने पर आरोपी पिन के बारे में भी जानकारी ले लेते थे. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर को वकील पति ने पीटा, वीडियो वायरल
एडिशनल डीसीपी का कहना है: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ठगी के लिए ऐसे एटीएम बूथ का चयन करते थे, जहां मशीन खराब हो और ग्राहकों को इसकी जानकारी न हो. इन दोनों ने 20 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. इसके अलावा ये एटीएम बूथ में ग्राहकों की मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर भी ठगी करते थे. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है. गिरोह में पांच से सात बदमाशों के शामिल होने की बात कही जा रही है. अब तक इन लोगों ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की है.
ये भी पढ़ें :- बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई