नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मिगसन अल्टीमो सोसायटी में साइकिल चलाने को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद हो गया. दो बच्चों के बीच हुए विवाद में अभिभावक भी भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ. जिसके बाद अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव कराया. एक पक्ष की तरफ से सूरजपुर थाने में तहरीर दे कर शिकायत की गई है.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिगसन अल्टीमो सोसायटी में एक सात वर्षीय बच्चा साइकिल चला रहा था. इस दौरान उसकी साइकिल से खेल रहे दूसरे बच्चे को मामूली चोट आ गई, जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष थी. इसके बाद दोनों पक्षों के अभिभावकों में झगड़ा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: Greater noida Crime: टप्पेबाजी के शिकार पीड़ित से पुलिस ने किया गाली-गलौज, फिर मारपीट कर भगाया
मिगसन अल्टीमो सोसायटी निवासी तनुज शर्मा ने सूरजपुर थाने में शिकायत देते हुए कहा कि उनका सात वर्षीय बेटा वीर शर्मा सोसाइटी में साइकिल चला रहा था. इस दौरान सोसायटी में एक और चार वर्षीय बच्चा खेल रहा था. उसे मामूली चोट लग गई. इसके बाद उसके परिजनों ने आकर वीर शर्मा को पीट दिया. वीर शर्मा ने अपने घर जाकर परिजनों को मामले की सूचना दी.
वीर के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दूसरे बच्चे के परिजनों से उनके बच्चे को पीटने का कारण पूछा. इसी बात को लेकर वहां पर महिलाओं के बीच गाली-गलौज और झगड़ा शुरू हो गया. महिलाओं के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा, जिसका वीडियो मोबाइल से वहां खड़े लोगों ने बना लिया. वहीं वीर शर्मा के पिता तनुज शर्मा ने सूरजपुर थाने में शिकायत देकर सोसायटी की दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है.
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मिगसन अल्टीमो सोसायटी में दो बच्चों के विवाद के बाद अभिभावकों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दो महिलाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में गाली का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल