नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बारिश होने की वजह से एक दुकान (खोखे) में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि बारिश की वजह से दुकान में लगे बिजली के तार में करंट आ गया था. मृतकों की पहचान सुरेश (45) और नकुल (22) के रूप में की गई है, जिसमें नकुल की कुछ ही दिनों पहले शादी हुई थी.
दरअसल मामला यहां के इंदिरापुरम इलाके के शक्ति खंड दो का है. यहां शनिवार सुबह एक छोटी दुकान में करंट उतर आया. दुकान नकुल की थी, जिसमें वह सब्जी बेचा करता था. शनिवार सुबह वह वहां पर सफाई करने गया, लेकिन पानी में आ रहे करंट की चपेट में आ गया. इसपर पास में दुकान लगाने वाले सुरेश ने उसे बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई, जिससे उनके परिवार में मातम छा गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट, 21 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना
वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने कहा है कि करंट लगने के कारणों की जांच की जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि अचानक हुई बारिश के दुकान में लगे तार में करंट आ गया. घटना के बाद मौके पर इलाके के अन्य दुकानदार भी जुट गए और दोनों की मौत पर शोक व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: आंधी-बारिश से जंतर-मंतर पर टेंट हुए अस्त व्यस्त, पहलवानों ने कहा- हम डटे रहेंगे