ETV Bharat / state

Encounter in Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में 25000 के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार , चौंकाने वाला हुआ खुलासा - पुलिस मुठभेड़ में 25000 के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने ज्लेलरी शॉप में लूट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हैं. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

miscreants carrying reward of 25 thousand arrested
miscreants carrying reward of 25 thousand arrested
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 11:12 AM IST

अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं, जिनमें से एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ है. गाजियाबाद में बुधवार तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने वाला 25,000 रुपये का इनामी बदमाश भागने की फिराक में था. इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. बदमाश के दो अन्य साथी विशाल और हरीश भी पकड़ लिए गए हैं.

दरअसल गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में फरवरी महीने में एक ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ से वे ऐसा करने में असफल रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम आयुष त्यागी है जो मुरादनगर का रहने वाला है.

बताया गया कि मैनापुर फाटक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश आयुष घायल हो गया. पूछताछ में उसने बताया है कि लूटपाट की योजना उसने पहले से बनाई थी और तीन बाइक पर हथियारों से लैस बदमाश मधुबन बापूधाम इलाके में ज्वेलरी शॉप लूटने के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-Encounter in Greater Noida: पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़, 21 फोन समेत अन्य चीजें बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी आयुष त्यागी ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि उसे रुपए की काफी जरूरत थी जिसके चलते उसने अपने कुछ दोस्तों को प्लान में शामिल किया और ज्वेलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया. हालांकि इसमें वह कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उससे अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस उसके बाकी साथियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इन बदमाशों के निशाने पर एक नहीं कई ज्वेलरी शॉप थीं.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं, जिनमें से एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ है. गाजियाबाद में बुधवार तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने वाला 25,000 रुपये का इनामी बदमाश भागने की फिराक में था. इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. बदमाश के दो अन्य साथी विशाल और हरीश भी पकड़ लिए गए हैं.

दरअसल गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में फरवरी महीने में एक ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ से वे ऐसा करने में असफल रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम आयुष त्यागी है जो मुरादनगर का रहने वाला है.

बताया गया कि मैनापुर फाटक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश आयुष घायल हो गया. पूछताछ में उसने बताया है कि लूटपाट की योजना उसने पहले से बनाई थी और तीन बाइक पर हथियारों से लैस बदमाश मधुबन बापूधाम इलाके में ज्वेलरी शॉप लूटने के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-Encounter in Greater Noida: पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़, 21 फोन समेत अन्य चीजें बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी आयुष त्यागी ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि उसे रुपए की काफी जरूरत थी जिसके चलते उसने अपने कुछ दोस्तों को प्लान में शामिल किया और ज्वेलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया. हालांकि इसमें वह कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उससे अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस उसके बाकी साथियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इन बदमाशों के निशाने पर एक नहीं कई ज्वेलरी शॉप थीं.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.