दिल्ली /नोएडा : दिल्ली NCR क्षेत्र में रेंट पर कार और मोटरसाइकिल लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं नोएडा के थाना सेक्टर 39 से पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार, 31 हजार नगद, चोरी की बाइक, दो कार और 13 मोबाइल जब्त किया है. जब्त की गई कार में होण्डा अमेज और स्विफ्ट डिजायर शामिल है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 में पुलिस ने रविवार को सुलभ शौचालय सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाले 2 आरोपी आदित्य खारी पुत्र विजेन्द्र खारी और अंशुल पुत्र मंगुलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बाल अपचारी को पुलिस कस्टडी में लिया है
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर, 20, 21 सितंबर और 14 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से इन लोगों ने सवारियों को गाड़ी में लिफ्ट देकर उनसे नगदी छीनकर उसका मोबाइल लेकर पेटीएम, एटीएम द्वारा भी रुपए ट्रांजेक्शन कर लिया था.
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग जूम ऐप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं. दिन में ये लोग उसी गाड़ी में घूम कर मौज मस्ती करते हैं और रात के दौरान हम लोग उसी गाड़ी से नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से जूम ऐप से ली गई गाड़ी में बैठाकर रास्ते में मौका पाकर उसकी जेब से रुपये और एटीएम छीन लेते हैं. वहीं तमंचा दिखाकर डरा धमका कर उनसे एटीएम और मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं. जिस दिन हमको जूम एप्प से गाड़ी नही मिलती है, उस दिन चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं