ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने 14 साल की किशोरी का किया अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती - Instagram friend kidnapped 14 year old gir

Instagram friend kidnapped 14 year old girl सोशल मीडिया ने जहां मीलों दूर बैठे लोगों को करीब लाया है, वहीं इसकी मदद से अपराध करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक इंस्टाग्राम पर किशोरी का दोस्त है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

two arrested who kidnapped 14 year old girl
two arrested who kidnapped 14 year old girl
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके से अपहरण की गई 14 वर्षीय किशोरी को शाहदरा पुलिस टीम ने गाजियाबाद के लोनी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी के अपहरण के आरोप में दो युवकों गिरफ्तार भी किया है. इनमें से एक आरोपी किशोरी का इंस्टाग्राम पर मित्र है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर किशोरी को फैशन डिजाइनिंग के लिए नेपाल ले जाने का झांसा देकर घर बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था. आरोपियों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके पिता से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की और किशोरी को बरामद कर लिया.

ट्यूशन गई किशोरी वापस नहीं लौटी: डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 16 अगस्त को ताहिरपुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना सीमापुरी थाने की पुलिस को दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी बेटी कॉलोनी के ट्यूशन सेंटर गई थी, जहां से वह वापस नहीं लौटी. जब उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि उसका फोन भी स्विच ऑफ है.

इसके बाद उन्होंने ट्यूशन सेंटर और आसपास के इलाकों में किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रात में उन्हें बेटी के मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. साथ ही यह धमकी भी दी गई की पैसे न देने पर किशोरी को नुकसान पहुंचाया जाएगा.

ऐसे पकड़ा आरोपी को: इस बात से घबराए किशोरी के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद सीमापुरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने किशोरी की तलाश शुरू कर दी. इसी कड़ी में टीम ने पीड़िता के घर और ट्यूशन सेंटर के आसपास लगे 60-70 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया, जिसमें पीड़िता को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया. जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: स्कार्पियो सवार का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, गाड़ी टक्कर के बाद बदमाश फरार

पूछताछ में हुआ खुलासा: इसके बाद तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और गुप्त जानकारी की मदद से रवि को कश्मीरी गेट के पास उस स्थान से पकड़ा गया, जब वह बिहार के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था. पूछताछ में रवि ने बताया कि उसे शेयर बाजार में व्यापार करने की आदत है. इसके चलते उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर यह योजना बनाई. पीड़िता इंस्टाग्राम पर उसके संपर्क में थी, जिसके बाद रवि ने उसे फैशन डिजाइनिंग के लिए नेपाल जाने के लिए लुभाया. जब किशोरी मिलने आई तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: पहाड़गंज के होटल में मसाज के नाम पर ग्राहक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मारा छापा: आरोपी रवि ने आगे खुलासा किया कि उसने किशोरी को दूसरे आरोपी आकाश के घर में छुपाया है. इसके बाद पुलिस ने आकाश के घर पर छापा मारा और किशोरी को सुरक्षित बरामद कर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिए. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा पीड़ित का फोन बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-Cyber Fraud: साइबर ठगी के मामले में असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार, जानिए क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर कैसे करते थे फ्रॉड

नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके से अपहरण की गई 14 वर्षीय किशोरी को शाहदरा पुलिस टीम ने गाजियाबाद के लोनी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी के अपहरण के आरोप में दो युवकों गिरफ्तार भी किया है. इनमें से एक आरोपी किशोरी का इंस्टाग्राम पर मित्र है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर किशोरी को फैशन डिजाइनिंग के लिए नेपाल ले जाने का झांसा देकर घर बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था. आरोपियों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके पिता से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की और किशोरी को बरामद कर लिया.

ट्यूशन गई किशोरी वापस नहीं लौटी: डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 16 अगस्त को ताहिरपुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना सीमापुरी थाने की पुलिस को दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी बेटी कॉलोनी के ट्यूशन सेंटर गई थी, जहां से वह वापस नहीं लौटी. जब उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि उसका फोन भी स्विच ऑफ है.

इसके बाद उन्होंने ट्यूशन सेंटर और आसपास के इलाकों में किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रात में उन्हें बेटी के मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. साथ ही यह धमकी भी दी गई की पैसे न देने पर किशोरी को नुकसान पहुंचाया जाएगा.

ऐसे पकड़ा आरोपी को: इस बात से घबराए किशोरी के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद सीमापुरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने किशोरी की तलाश शुरू कर दी. इसी कड़ी में टीम ने पीड़िता के घर और ट्यूशन सेंटर के आसपास लगे 60-70 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया, जिसमें पीड़िता को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया. जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: स्कार्पियो सवार का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, गाड़ी टक्कर के बाद बदमाश फरार

पूछताछ में हुआ खुलासा: इसके बाद तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और गुप्त जानकारी की मदद से रवि को कश्मीरी गेट के पास उस स्थान से पकड़ा गया, जब वह बिहार के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था. पूछताछ में रवि ने बताया कि उसे शेयर बाजार में व्यापार करने की आदत है. इसके चलते उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर यह योजना बनाई. पीड़िता इंस्टाग्राम पर उसके संपर्क में थी, जिसके बाद रवि ने उसे फैशन डिजाइनिंग के लिए नेपाल जाने के लिए लुभाया. जब किशोरी मिलने आई तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: पहाड़गंज के होटल में मसाज के नाम पर ग्राहक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मारा छापा: आरोपी रवि ने आगे खुलासा किया कि उसने किशोरी को दूसरे आरोपी आकाश के घर में छुपाया है. इसके बाद पुलिस ने आकाश के घर पर छापा मारा और किशोरी को सुरक्षित बरामद कर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिए. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा पीड़ित का फोन बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-Cyber Fraud: साइबर ठगी के मामले में असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार, जानिए क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर कैसे करते थे फ्रॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.