नई दिल्ली/गाजियाबाद: कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद में एक परिवार इतना ज्यादा डर गया कि उसने अपने घर पर पोस्टर लगा दिया कि उसका घर बिकाऊ है. आरोप लगाया गया कि दबंगों से परेशान होकर यह परिवार मकान बेच रहा है. फोटो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
कुत्ता टहलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद: मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री एंक्लेव का है, जहां पर एक मकान पर पोस्टर लगा दिखाई दे रहा है. इसमें लिखा है मकान बिकाऊ है. नीचे लिखा है कि मोहल्ले के दबंगों से परेशान होकर मकान बेच रहे हैं. बकायदा मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. मकान पर लगा हुआ यह पोस्टर का फोटो वायरल हो गया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और परिवार से जाकर बात की जिसके बाद पता चला कि वह अपने पड़ोसी से परेशान है.
आरोप है कि दबंग पड़ोसी हैं, जो कुत्ता घुमाने के दौरान धमकी देता है. इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. इस मामले में दो पक्ष नजर आ रहे हैं, जिसमें एक पक्ष पालतू कुत्ते को गली में टहलाने और खाना खिलाने का विरोध करता है. जबकि, दूसरा पक्ष इस बात का पक्ष लेता है. आरोप है कि जिस व्यक्ति ने अपने घर पर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया उसे पड़ोसी द्वारा धमकी दी जाती है, जिसकी वजह से उसने पोस्टर लगाया और मकान बेचने की मजबूरी जाहिर की.
धमकी की धाराओं में केस दर्ज: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी मोदीनगर का कहना है कि धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जांच पड़ताल करके आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी. बता दें, एनसीआर में कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद लगातार बढ़ रहे हैं. पालतू कुत्तों को पालने वाले लोगों को इन दिनों काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
हर जगह दो पक्ष नजर आ रहे हैं, जो पालतू पशुओं के पक्ष में नजर आते हैं और दूसरा पक्ष उनके खिलाफ नजर आता है. इसी वजह से पुलिस को भी लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं. इस दौरान मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. कुल मिलाकर कुत्तों को लेकर होने वाले विवादों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसने पुलिस की परेशानी भी बढ़ा दी है. हालांकि मामला पहली बार सामने आया है कि कुत्ते को खाना खिलाने और टहलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार को अपना घर छोड़ने की मजबूरी जाहिर करनी पड़ी. पुलिस ने फिलहाल इस परिवार को समझाया है कि डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 8 साल पुराने मामले में फाइल की अनट्रेस रिपोर्ट, कोर्ट ने जारी किया नोटिस