नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की कल्याणपुरी थाना पुलिस ने 3 सट्टा संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.ये सभी सट्टा के लिए स्लिप काट रहे थे.
कल्याणपुरी थाना पुलिस की सट्टा संचालकों पर की गई कार्रवाई के बारे में डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय हेमचंद्र , 30 वर्षीय गोपीनाथ और 45 वर्षीय संजय कुमार के तौर पर हुई है. यह सभी खिचड़ीपुर इलाके के रहने वाले है.
खिचड़ीपुर में सट्टा खेलाया जा रहा था
कल्याण पुरी थाना की पेट्रोलिंग टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल सचिन और सुभाष को सूचना मिली थी कि खिचड़ीपुर धोबी घाट के पास सट्टा खेलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही तुरंत पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और हेमचंद्र गोपीनाथ और संजय कुमार को सट्टा की स्लिप काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया .इनके बाद से 9 सट्टा स्लिप्स 3440 कैश एक डायरी और पेन बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें:-देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, बसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रम थे निशाने पर