नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गौतमपुरी में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे (Fight between two parties in children dispute) चले. इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है और इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गौतमपुरी निवासी ताहिर अल्वी ने बताया कि सुबह उनके बच्चों का पड़ोस में रहने वाले बच्चों से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को समझा दिया और विवाद को शांत कर दिया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग लाठी, डंडे और रॉड लेकर आ गए और उन्होंने हमला शुरू कर दिया. इस दौरान हमारे पक्ष के तीन लोग इस मारपीट में घायल हुए हैं. सभी को सिर में चोट आई है.
ये भी पढेंः नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि मारपीट के मामले की शिकायत मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन आज सुबह छोटे-छोटे बच्चों के बीच विवाद हुआ और वह विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले.