ETV Bharat / state

मंडावली थाना पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की ज्वेलरी बरामद - मंडावली पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

दिल्ली की मंडावली पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की ज्वेलरी बरामद हुई है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं.

mandawali
mandawali
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर चोरी की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है. वहीं इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंडावली निवासी सुशील महतो के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले मंडावली थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया था, जिसमें शिकायतकर्ता अमित के आर सिन्हां ने बताया कि चोरों ने मंडावली में उनके घर से पांच लाख रुपये की कीमत के सोने के ज्वेलरी और एलसीडी चोरी कर ली है. शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर की गई थी और हेड कॉन्स्टेबल योगेश, कॉन्स्टेबल मनोज और चेतन की एक क्रैक टीम का गठन किया गया था. जिसने एसएचओ मंडावली इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल की देखरेख में और एसीपी मयूर विहार हरि सिंह की सुपर विजन में मामले की जांच शुरू की.

चोर गिरफ्तार

जांच के दौरान टीम ने इलाके में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. फुटेज में दो युवकों को देखा गया था और उनमें से एक की पहचान भानु मंडल के रूप में की गई थी जो थाना मंडावली का घोषित अपराधी था. जांच में दूसरे आरोपी सुशील महतो का नाम और पता भी पता चला. टीम ने तकनीकी निगरानी रखी और आरोपी की लोकेशन बिहार के सिवान जिले में उसके गांव में ट्रेस की. सिवान में एसआई सुभांशु, सीटी चेतन और एचसी योगेश समेत टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपी शुशील वहां से निकलकर वापस दिल्ली आ गया.

टीम वापस दिल्ली पहुंची और फिर से आरोपी की तलाश दिल्ली में उसके ठिकानों पर शुरू कर उसे मंडावली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सुशील के निशानदेही पर मंगल सूत्र, कान की अंगूठी, नथनी, अंगूठी, पाज़ेब बरामद कर लिया गया है. आरोपी पहले भी अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी और चोरी के 5 मामलों में शामिल है. फिलहाल पुलिस इसके साथियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर चोरी की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है. वहीं इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंडावली निवासी सुशील महतो के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले मंडावली थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया था, जिसमें शिकायतकर्ता अमित के आर सिन्हां ने बताया कि चोरों ने मंडावली में उनके घर से पांच लाख रुपये की कीमत के सोने के ज्वेलरी और एलसीडी चोरी कर ली है. शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर की गई थी और हेड कॉन्स्टेबल योगेश, कॉन्स्टेबल मनोज और चेतन की एक क्रैक टीम का गठन किया गया था. जिसने एसएचओ मंडावली इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल की देखरेख में और एसीपी मयूर विहार हरि सिंह की सुपर विजन में मामले की जांच शुरू की.

चोर गिरफ्तार

जांच के दौरान टीम ने इलाके में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. फुटेज में दो युवकों को देखा गया था और उनमें से एक की पहचान भानु मंडल के रूप में की गई थी जो थाना मंडावली का घोषित अपराधी था. जांच में दूसरे आरोपी सुशील महतो का नाम और पता भी पता चला. टीम ने तकनीकी निगरानी रखी और आरोपी की लोकेशन बिहार के सिवान जिले में उसके गांव में ट्रेस की. सिवान में एसआई सुभांशु, सीटी चेतन और एचसी योगेश समेत टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपी शुशील वहां से निकलकर वापस दिल्ली आ गया.

टीम वापस दिल्ली पहुंची और फिर से आरोपी की तलाश दिल्ली में उसके ठिकानों पर शुरू कर उसे मंडावली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सुशील के निशानदेही पर मंगल सूत्र, कान की अंगूठी, नथनी, अंगूठी, पाज़ेब बरामद कर लिया गया है. आरोपी पहले भी अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी और चोरी के 5 मामलों में शामिल है. फिलहाल पुलिस इसके साथियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.