ETV Bharat / state

पांडव नगर में साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद - Theft incident in sound recording studio IN DELHI

दिल्ली के पांडव नगर में चोरों ने एक साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो को अपना निशाना बनाया. चोरों ने स्टूडियो का ताला तोड़ कर गल्ले में रखा 40 हजार रुपये चोरी कर लिए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:26 PM IST

साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई चोरी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर एक्सटेंशन पांडव नगर में चोरों ने साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ताला तोड़कर स्टूडियो में दाखिल हुए और काउंटर में रखा कैश लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

स्टूडियो के मैनेजर नवल किशोर ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 8:30 बजे स्टूडियो को बंद किया था. शुक्रवार सुबह 9:30 जब स्टाफ स्टूडियो पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो स्टूडियो के सभी तीनों कमरों में लगे ताले टूटे हुए थे. स्टूडियो का सारा सामान सुरक्षित था, लेकिन गल्ले में रखे 40 हजार रुपये गायब थे.

स्टूडियो में लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि स्टूडियो में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में तीन चोर शामिल है. तीनों ने मिलकर लोहे के रॉड से पहले मेन गेट पर लगा ताला तोड़ा. उसके बाद दो चोर स्टूडियो में दाखिल हुए और उन्होंने सभी कमरों में लगा ताला तोड़ा. स्टूडियो की तलाशी ली और कैश काउंटर में रखा 40 हजार लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: Noida Cyber fraud: फर्जी कंपनी बनाकर 6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

स्टूडियो के मैनेजर नवल किशोर का कहना है कि स्टूडियो मालिक राकेश कुमार शर्मा की शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित स्टूडियो मालिक की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Zakir Nagar: गर्लफ्रेंड को लेकर युवकों के दो गुटों में चले चाकू, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई चोरी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर एक्सटेंशन पांडव नगर में चोरों ने साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ताला तोड़कर स्टूडियो में दाखिल हुए और काउंटर में रखा कैश लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

स्टूडियो के मैनेजर नवल किशोर ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 8:30 बजे स्टूडियो को बंद किया था. शुक्रवार सुबह 9:30 जब स्टाफ स्टूडियो पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो स्टूडियो के सभी तीनों कमरों में लगे ताले टूटे हुए थे. स्टूडियो का सारा सामान सुरक्षित था, लेकिन गल्ले में रखे 40 हजार रुपये गायब थे.

स्टूडियो में लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि स्टूडियो में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में तीन चोर शामिल है. तीनों ने मिलकर लोहे के रॉड से पहले मेन गेट पर लगा ताला तोड़ा. उसके बाद दो चोर स्टूडियो में दाखिल हुए और उन्होंने सभी कमरों में लगा ताला तोड़ा. स्टूडियो की तलाशी ली और कैश काउंटर में रखा 40 हजार लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: Noida Cyber fraud: फर्जी कंपनी बनाकर 6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

स्टूडियो के मैनेजर नवल किशोर का कहना है कि स्टूडियो मालिक राकेश कुमार शर्मा की शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित स्टूडियो मालिक की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Zakir Nagar: गर्लफ्रेंड को लेकर युवकों के दो गुटों में चले चाकू, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.