नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने ओलंपियाड में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किया है. निगम प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-9, रोहिणी के कक्षा-पांचवीं के जतिन वशिष्ट एवं अज़ान ने इस परीक्षा मे अच्छा स्थान प्राप्त किया है. इन छात्रों ने राष्ट्रीय ओलंपियाड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड, अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड, अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड, अंतरराष्ट्रीय साइबर कंप्यूटर ओलंपियाड जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा स्थान प्राप्त किया है.
उल्लेखनीय हैं कि छात्र जतिन वशिष्ट को अपनी दक्षता प्रदर्शन के लिए ओलंपियाड ने स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया है. जतिन वशिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड मे क्षेत्रीय स्तर पर छठा स्थान तथा अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड क्षेत्रीय स्तर पर नवां स्थान हासिल किया है.
निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने इन छात्रों से मुलाकात की और छात्रों को उत्तरोत्तर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया. छात्रों से मुलाकात के समय आयुक्त महोदय ने इन बच्चों से बातचीत की तथा बच्चों को जीवन में सफल होने की शुभकामनाए दी. दिल्ली नगर निगम में पढ़ने वाले छात्रों के अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन बाकी विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से भागकर औरंगाबाद पहुंचे प्रेमी युगल की सड़क हादसे में मौत, दो दिन बाद भी शव लेने नहीं आए परिजन
बता दें, विज्ञान ओलंपियाड' छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर विज्ञान में अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन करने की पहल है. इसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक प्रतिस्पर्धी दुनिया मे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है. इस प्रतियोगिता में छात्र का प्रदर्शन उसके अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सोच और सीखने के कौशल को बढ़ाता है.
इसे भी पढ़ें: फीस नहीं चुकाने पर स्टूडेंट्स को सत्र के बीच में परीक्षा देने से नहीं रोक सकते: दिल्ली हाईकोर्ट