नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पिछले कई दिनों से पुलिसकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 22 दिन पहले नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की थी. इस संबंध में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी. वहीं बुधवार को तीसरी घटना में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय सेक्टर 27 के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हेड कांस्टेबल का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने हालांकि तीनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के पास से एक पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिसकर्मी ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर 20 पुलिस से की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रईस अली के साथ लूट की घटना हुई. सूत्रों के मुताबिक, लोगों के बीच पुलिस की गलत छवि न बने, इसलिए पुलिस महकमा इस घटना को दबाने में जुटे हुए थे.
सोसायटी के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिजली का मीटर लगाने का कर रहे थे विरोध
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में बिजली का मीटर लगाने गए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ लोगों ने गाली गलौज की, उन्हें धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाला. इस संबंध में अवर अभियंता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 75 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में विद्युत विभाग के लोग मंगलवार को बिजली का मीटर लगाने के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि वहां के रहने वाले रविंद्र हांडा और दर्जन भर लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाला. उन्होंने बताया कि इस बाबत अवर अभियंता महिपाल सिंह की शिकायत पर धारा 147, 332, 504, 506 तथा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.