नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. इलाके में लूट की वारदातें खुलेआम हो रही हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में ई-रिक्शा पर जा रही एक युवती का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया. घटना में युवती घायल भी हो गई. मंगलवार को पीड़िता ने इस संबंध में थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. इससे पूर्व भी थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में कई लोगों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है.
बदमाशों ने लूटा युवती का आईफोन: नोएडा के बरौला टी प्वाइंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा से जा रही एक युवती का आईफोन लूट लिया. फोन बचाने के चक्कर में युवती ई-रिक्शा से नीचे गिरकर घायल हो गई. उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है. प्राथमिक इलाज के बाद युवती ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस में की है.
पीड़िता ने थाना सेक्टर 49 में बाइक सवारों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. ग्रेटर नोएडा निवासी श्वेता कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 सितंबर की दोपहर को सेक्टर 18 स्थित अपने ऑफिस से सेक्टर 52 के लिए ई-रिक्शा से जा रही थी. बरौला टी-पॉइंट के पास पीछे से बाइक पर आए बदमाश ने झपट्टा मार कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. दूसरा बदमाश बाइक चला रहा था. फोन बचाने के चक्कर में वह ई-रिक्शा से नीचे गिर कर घायल हो गई. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चे के रोने के बाद भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, जमकर हुआ हंगामा
पुलिस कर रही जांच: महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिए युवती ने बाइक का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rapist Arrested In Encounter: ग्रेटर नोएडा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार