ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार और बस के बीच टक्कर, छह से अधिक लोग घायल

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 5:16 PM IST

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक मर्सिडीज कार और एक बस के बीच टक्कर हो गई. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चलते मर्सिडीज दुर्घटना की शिकार हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मर्सिडीज कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है.

दरअसल, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस और कार के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा हिंडन पुल पर हुई. जहां एक मर्सिडीज कार एक वाहन को ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस से टकरा गई. इसमें मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई. इस हादसे में जेपी ग्रीन्स निवासी राघव गुप्ता और बस का ड्राइवर और अन्य सवारियां घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य कर रही है. वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी को लगाया गया है. वहीं मर्सिडीज कार में आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों की मदद से उसपर काबू पाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के निकट हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की तरफ आते हुए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए और मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई. दोनों गाड़ियां पुल से नीचे लटक गई. मर्सिडीज कार समेत बस में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मर्सिडीज कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है.

दरअसल, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस और कार के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा हिंडन पुल पर हुई. जहां एक मर्सिडीज कार एक वाहन को ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस से टकरा गई. इसमें मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई. इस हादसे में जेपी ग्रीन्स निवासी राघव गुप्ता और बस का ड्राइवर और अन्य सवारियां घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य कर रही है. वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी को लगाया गया है. वहीं मर्सिडीज कार में आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों की मदद से उसपर काबू पाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के निकट हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की तरफ आते हुए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए और मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई. दोनों गाड़ियां पुल से नीचे लटक गई. मर्सिडीज कार समेत बस में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

Last Updated : Mar 23, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.