नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद से श्रद्धा हत्याकांड से मिलती-जुलती एक और खौफनाक लव स्टोरी सामने आई है. एक युवक ने मई, 2022 में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ठिकाने लगा दिया. आखिरकार सात महीने बाद पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. (Shraddha like murder in Ghaziabad)
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का है. 18 दिसंबर को एक बुजुर्ग महिला पुलिस के पास पहुंची. उन्होंने बताया कि उनकी 35 वर्षीय बेटी गुमशुदा है. उन्होंने बताया कि मई महीने से उनका बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि उन्होंने इतने लंबे समय तक पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें लगता था कि उनकी बेटी उनसे संपर्क करेगी. लेकिन 7 महीने तक जब बेटी से कोई संपर्क नहीं हुआ, तब वह शिकायत दर्ज कराने आई है.
इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. युवती के मोबाइल फोन की डिटेल निकाली गई. उसमें पुलिस को एक नंबर मिला जो रमन नाम के युवक का था. रमन भी वसुंधरा में ही रहता है, लेकिन मूल रूप से गाजियाबाद के सिरौली का रहने वाला है. रमन को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिस ने रमन और गायब युवती की आखरी लोकेशन की भी जानकारी जुटाई. पुलिस को पता चला कि दोनों की आखिरी लोकेशन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में थी.
आरोपी ने उगला खौफनाक सचः सख्ती से पूछताछ करने पर रमन ने सच उगल दिया. उसने बताया कि 7 महीने पहले 18 मई को वह युवती को लेकर कुल्लू गया था और वहीं पर उसकी हत्या कर दी. रमन और गायब युवती वसुंधरा में लिव-इन में रहते थे. इस दौरान युवती ने अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए थे. इस बात से रमन परिचित था. इसी वजह से वह निश्चिंत था और युवती की हत्या के बाद उसी मकान में रह रहा था, जहां पर वह अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ रहा करता था. उसकी सभी गतिविधियां भी सामान्य थी. उसने कभी किसी को शक नहीं होने दिया कि वह अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद इलाके में रह रहा है. हत्या का कारण भी चौंकाने वाला है.
शादी नहीं करना चाहता था रमनः डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा के मुताबिक पुलिस को 18 दिसंबर को सूचना मिली थी कि एक युवती लापता है. युवती की मां ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी मई से लापता है. मामले में गायब युवती के पुरुष मित्र पर शक था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह युवती को 18 मई को कुल्लू ले गया था. कुल्लू में ही गाड़ी में उसने युवती की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया. शिमला पुलिस ने 26 मई को एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी बरामद की थी. डेड बॉडी की फोटो से युवती की पहचान हो पाई. लाश पर मौजूद टैटू से भी युवती की पहचान हो पाई.
दीक्षा शर्मा के मुताबिक युवती और उसके पुरुष मित्र के बीच झगड़ा हो गया था. आरोपी अब युवती के साथ नहीं रहना चाहता था और उससे छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए उसने युवती की हत्या कर दी थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती उस पर बार-बार शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. पुलिस को शक है कि इस मामले में कोई और भी शामिल हो सकता है. इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
श्रद्धा हत्याकांड से समानताएंः मामले में श्रद्धा हत्याकांड से कई समानताएं दिखाई देती हैं. यह हत्या भी 18 मई को ही प्लान की गई. श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब भी श्रद्धा को लेकर हिमाचल गया था, हालांकि उसने हत्या हिमाचल में नहीं की थी. श्रद्धा हत्याकांड में भी इस हत्याकांड जैसा ही मोटिव नजर आता है. श्रद्धा हत्याकांड में भी आरोपी और मृतक लिव इन में रह रहे थे. एक और लव स्टोरी का खौफनाक अंजाम सामने आया है जिसने सबको दहला कर रख दिया है.