ETV Bharat / state

दिल्ली में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाए गए

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 1:51 PM IST

दिल्ली के मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास शहर आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आश्रय गृह बनाया गया है. यहां 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिससे ठंड बढ़ने पर बेघरों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
दिल्ली में बेघरों को आश्रय गृह का सहारा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पारा गिरने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे लोग जो होटल का खर्च नहीं वहन कर सकते अथवा किसी मजबूरी में पड़कर रात गुजारने के लिए जगह तलाशते हैं, वैसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार इंतजाम करने में जुटी हुई है. जिससे ठंड बढ़ने पर इन बेघरों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े.

दिल्ली के प्रसिद्ध सड़कों में से एक मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास 40 लोगों के ठहरने के लिए दिल्ली शहर आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आश्रय गृह बनाया गया है. जहां ठंड में रात गुजारने की तमाम व्यवस्थाएं की गई है. वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. बेड, गद्दे और कंबल की व्यवस्था भी की गई है. यहां महिला और पुरुषों के लिए ठहरने का अलग-अलग इंतजाम है. शौचालय की भी व्यवस्था है. यहां रहने वाले यात्रियों को दो वक्त का खाना भी मिलेगा वो भी निशुल्क.

बता दें राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग बेघर हैं जो सड़क किनारे फ्लाईओवर के नीचे रात गुजार कर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं ठंड के इस मौसम में उनको ठंड ना लगे इसको लेकर हर साल दिल्ली सरकार द्वारा आश्रय गृह बनाया जाता है. हालांकि अक्सर यह देखा जाता है कि आश्रय गृह नाकाफी साबित होते हैं. और उसके बावजूद भी लोग खुले आसमान के किनारे ठंड में रात बिताते हैं. वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में रात के वक्त लोग अलाव जलाकर आग सेकते नजर आएं.

दिल्ली में बेघरों को आश्रय गृह का सहारा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पारा गिरने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे लोग जो होटल का खर्च नहीं वहन कर सकते अथवा किसी मजबूरी में पड़कर रात गुजारने के लिए जगह तलाशते हैं, वैसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार इंतजाम करने में जुटी हुई है. जिससे ठंड बढ़ने पर इन बेघरों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े.

दिल्ली के प्रसिद्ध सड़कों में से एक मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास 40 लोगों के ठहरने के लिए दिल्ली शहर आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आश्रय गृह बनाया गया है. जहां ठंड में रात गुजारने की तमाम व्यवस्थाएं की गई है. वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. बेड, गद्दे और कंबल की व्यवस्था भी की गई है. यहां महिला और पुरुषों के लिए ठहरने का अलग-अलग इंतजाम है. शौचालय की भी व्यवस्था है. यहां रहने वाले यात्रियों को दो वक्त का खाना भी मिलेगा वो भी निशुल्क.

बता दें राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग बेघर हैं जो सड़क किनारे फ्लाईओवर के नीचे रात गुजार कर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं ठंड के इस मौसम में उनको ठंड ना लगे इसको लेकर हर साल दिल्ली सरकार द्वारा आश्रय गृह बनाया जाता है. हालांकि अक्सर यह देखा जाता है कि आश्रय गृह नाकाफी साबित होते हैं. और उसके बावजूद भी लोग खुले आसमान के किनारे ठंड में रात बिताते हैं. वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में रात के वक्त लोग अलाव जलाकर आग सेकते नजर आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.