ETV Bharat / state

कोरोना से घबराए नहीं, गंभीर स्थिति के लिए निगम के अस्पताल तैयार: शैली ओबरॉय - कोरोना के माइल्ड केस

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना के माइल्ड केस हैं. दिल्ली के सभी अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:30 PM IST

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने कोरोना को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद रहें. मीडिया को संबोधित करते हुए शैली ऑबराय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है, डरने वाली बात नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना के माइल्ड केस हैं.

शैली ऑबराय ने बताया कि उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिंदू राव अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां कोरोना के आपात स्थिति से नियंत्रण के लिए सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है. आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर हिंदू राव अस्पताल में 200 की संख्या में बेड उपलब्ध कराई जा सकती है.

शैली ऑबराय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज निगम मुख्यालय में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. दिल्ली नगर निगम का सभी अस्पताल तैयार है, कोरोना को लेकर निगम अस्पतालों में सभी जरूरी दवा, ऑक्सीजन, बेड सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है. निगम के अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट भी उपलब्ध है. मेयर ने कहा कि कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम के अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: रामलीला मैदान पहुंचे किसानों ने भरी हुंकार, 2024 में देश से हटाएंगे मोदी सरकार

आले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम काम कर रहा है. दिल्ली सरकार के अस्पताल की तरह निगम का अस्पताल भी पूरी तरफ तैयार है. मुकेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कोरोना को लेकर मुस्तैदी से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को भी निर्देश दिया गया है कि वह भी क्षेत्र के निगम अस्पताल और जांच केंद्र का ध्यान रखें. क्षेत्र में किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाये.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 साल में दिल्ली जल बोर्ड को दिवालिया बना दियाः वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने कोरोना को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद रहें. मीडिया को संबोधित करते हुए शैली ऑबराय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है, डरने वाली बात नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना के माइल्ड केस हैं.

शैली ऑबराय ने बताया कि उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिंदू राव अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां कोरोना के आपात स्थिति से नियंत्रण के लिए सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है. आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर हिंदू राव अस्पताल में 200 की संख्या में बेड उपलब्ध कराई जा सकती है.

शैली ऑबराय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज निगम मुख्यालय में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. दिल्ली नगर निगम का सभी अस्पताल तैयार है, कोरोना को लेकर निगम अस्पतालों में सभी जरूरी दवा, ऑक्सीजन, बेड सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है. निगम के अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट भी उपलब्ध है. मेयर ने कहा कि कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम के अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: रामलीला मैदान पहुंचे किसानों ने भरी हुंकार, 2024 में देश से हटाएंगे मोदी सरकार

आले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम काम कर रहा है. दिल्ली सरकार के अस्पताल की तरह निगम का अस्पताल भी पूरी तरफ तैयार है. मुकेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कोरोना को लेकर मुस्तैदी से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को भी निर्देश दिया गया है कि वह भी क्षेत्र के निगम अस्पताल और जांच केंद्र का ध्यान रखें. क्षेत्र में किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाये.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 साल में दिल्ली जल बोर्ड को दिवालिया बना दियाः वीरेंद्र सचदेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.