नई दिल्ली : शाहदरा जिला के कस्तूरबा नगर गैंगरेप (Kasturba nagar gangrape) और बर्बरता के मामले को लेकर सोशल मीडिया में कहीं अफवाह फैलाई जा रही हैं. शाहदरा जिला पुलिस (Shahdara Police) की तरफ से अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस जांच पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस की जांच से वह लोग संतुष्ट हैं साथ ही उन्हें सुरक्षा भी मिल रही है. पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन पीड़िता को उसके भी मोहल्ले के लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया. उसे गंजा किया गया. चेहरे पर कालिख पोती गई और चप्पल की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई हैवानियत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हो गया.
पीड़ित परिवार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों पर कहा कि पीड़िता ठीक है और पूरी तरीके से सुरक्षित है. पीड़ित परिवार ने यह भी साफ किया कि वह लोग और सभी आरोपी एक ही बिरादरी और धर्म को मानने वाले हैं.
- इसी वारदात से जुड़ी अन्य खबरे भी पढ़ें-
- शाहदरा गैंगरेप मामला: दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड
- केजरीवाल ने गैंगरेप पीड़िता के लिए 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की
- शाहदरा गैंगरेप मामला : भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- शाहदरा गैंगरेप केस: जांच के लिए एसआईटी का गठन
- दिल्ली में हैवानियत, महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नौ महिला आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में
- Shahdara Gangrape : आरोपी चार और महिलाएं गिरफ्तार, अब तक 16 पकड़े गए
- Shahdara Gangrape : भेड़कूट एसोसिएशन ने मामले पर राजनीति नहीं करने की अपील की
पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को कस्तूरबा नगर गैंग रेप मामले में दिल्ली पुलिस को तलब कर पीड़िता और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की. पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन जारी कर पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द सुरक्षा देने की मांग की.
आयोग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डालने और उसे 'सुरक्षित घर' उपलब्ध कराने के लिए एक तंत्र तैयार करने को भी कहा.