नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपके घर में भी नौकर काम करता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, गाजियाबाद में एक घरेलू नौकर ने अपने मालिक के नाबालिग बच्चे को अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई की और दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बच्चे को बरामद कर लिया. साथ पुलिस ने नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित नौकर से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
नौकर निकला आस्तीन का सांप: मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. यहां पर आयुष यादव (22 ) नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले 2 साल से मुरादनगर के एक घर में घरेलू नौकर के तौर पर काम कर रहा था. उसको लेकर किसी के मन में कोई शक नहीं था. मगर रविवार को अचानक आयुष ने अपने मालिक के नाबालिग बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे लेकर बिहार जाने लगा. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. किसी को समझ नहीं आया कि बच्चा कहां गया है. बाद में उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया. पुलिस को सूचना मिली और दिल्ली के रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें: JNU Kidnapping Case: जेएनयू परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज
क्या रुपए के लिए किया अपहरण ?: पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने रुपये के लालच में बच्चे का अपहरण किया. वह बच्चे से काफी घुला मिला था. इसलिए वह बच्चे को अपने साथ आसानी से लेकर जा रहा था. इससे पहले उसने बच्चे को अलग-अलग जगहों पर भी ले जाने का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि बच्चे को चॉकलेट का लालच दिया गया था. पुलिस ने आयुष से लंबी पूछताछ की है और बयान जारी किया है. हालांकि आरोपी ने अब तक नहीं बताया है कि अपहरण के पीछे का मकसद क्या था. बहरहाल पुलिस को शक है कि आयुष के साथ इस काम में कोई और भी शामिल हो सकता है. इसलिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Two Kidnappers Arrested: नोएडा में एफसीआई अधिकारी सहित 2 को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त