ETV Bharat / state

नोएडा: एक फरवरी से पुरानी पेट्रोल व डीजल गाड़ियों को किया जाएगा जब्त

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 12:35 PM IST

नोएडा में पुरानी पेट्रोल व डीजल गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू होने वाली है. खबर है कि आगामी 1 फरवरी से परिवहन विभाग की ओर से यह कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

Seizure of old petrol and diesel vehicles in noida
Seizure of old petrol and diesel vehicles in noida

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों की जब्ती शुरू होने वाली है. खबर है कि यह कार्रवाई 1 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से छह टीमों का गठन किया गया है. 1 अक्टूबर 2022 से जिले में पेट्रोल की 15 साल और डीजल के 10 साल पुरानी गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त करने के बाद अब परिवहन विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रहा है.

दरअसल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के केंद्र सरकार की तरफ से घोषित स्क्रैप पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से ये निर्णय लिया गया है. गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 से लेकर यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं.

गौरतलब है कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल) के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने 15 साल पुरानी 1,19,612 गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है. नोएडा में अब ऐसी गाड़ियां दिखने पर इनको जब्त करने का विशेष अभियान शुरू हो जाएगा. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को नोटिस 2 माह पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की छूट है. ऐसे वाहन स्वामियों की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी वा एनओसी को लेकर अपेक्षा के अनुरूप दिलचस्पी ना दिखाए जाने के कारण ही विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों की जब्ती शुरू होने वाली है. खबर है कि यह कार्रवाई 1 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से छह टीमों का गठन किया गया है. 1 अक्टूबर 2022 से जिले में पेट्रोल की 15 साल और डीजल के 10 साल पुरानी गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त करने के बाद अब परिवहन विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रहा है.

दरअसल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के केंद्र सरकार की तरफ से घोषित स्क्रैप पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से ये निर्णय लिया गया है. गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 से लेकर यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं.

गौरतलब है कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल) के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने 15 साल पुरानी 1,19,612 गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है. नोएडा में अब ऐसी गाड़ियां दिखने पर इनको जब्त करने का विशेष अभियान शुरू हो जाएगा. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को नोटिस 2 माह पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की छूट है. ऐसे वाहन स्वामियों की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी वा एनओसी को लेकर अपेक्षा के अनुरूप दिलचस्पी ना दिखाए जाने के कारण ही विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू

Last Updated : Jan 27, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.