नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से रबूपुरा में आई सीमा हैदर ने बुधवार को सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. चांद के दीदार के साथ ही उसने पूरे विधि-विधान से पूजा की और उसके बाद अपने व्रत को समाप्त किया. इस दौरान उसके पति सचिन मीणा ने सीमा को मंगलसूत्र भी पहनाया.
दरअसल, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके चार बच्चे सचिन मीणा के घर में रह रहे हैं. भारत आने के बाद सीमा ने पहली बार अपने पति सचिन मीणा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि व्रत का पूरा सामान उनके भाई वकील एपी सिंह की मां ने दिल्ली से भेजा है. उन्होंने भारत के सभी त्योहारों को काफी अच्छा बताया और कहा कि हर त्योहार से उसको नई सीख मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Seema Haider New House: नवरात्रि में हुआ नए घर का गृह प्रवेश, सीमा हैदर के घर पहुंचे वकील एपी सिंह
बुधवार को पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा. रबूपुरा में भी सीमा हैदर ने सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और चांद को देखकर अपना व्रत पूरा किया. इस दौरान सीमा ने सचिन के पैर छुए और कहा कि तुम्हारी दीर्घायु की कामना के लिए मैंने यह व्रत रखा है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें पहले सीमा ने अपनी सास के साथ मेहंदी लगाते हुए तस्वीर साझा की और बाद में सीमा ने यह भी बताया कि करवा चौथ का सामान उसके मायके से आया है.
करवा चौथ पर सीमा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. सीमा ने कहा कि मैंने सनातन धर्म के रीति रिवाज के लिए यह व्रत रखा है. उन्होंने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा.
ये भी पढ़ें: 'चंद्रयान 3' की सफल लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, बोलीं- देवी-देवताओं पर विश्वास बढ़ गया
ये भी पढ़ें: Seema Haider's Karva Chauth: सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर