दिल्ली /नोएडा : नोएडा में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से पहली से लेकर आठवीं क्लास (class one to eighth) तक ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं. नोएडा में प्रदूषण का स्तर देखा जाए तो 500 से भी ऊपर पहुंच गया है, जिसे खतरे के निशान से काफी ऊपर बताया जा रहा है. नोएडा में दिन में भी देखने पर आसमान में पूरी तरह धुंध है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और लोगों के आंखों में जलन भी महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें : - NCRTC ने निर्माण स्थलों के पास प्रदूषण रोकने के किए इंतजाम
डीएम के निर्देश पर लिया गया निर्णय : गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है कि एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण जिलाधिकारी के निर्देश जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होंगी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी यथासंभव ऑनलाइन संचालित की जाएं. साथ ही सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेश तक आउटडोर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
प्रदूषण का स्तर : बढ़ते प्रदूषण के चलते प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के निर्माण और ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई गई है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही प्रदूषण के AQI लेवल 500 से अधिक होने के चलते नोएडा प्राधिकरण की ओर से जगह-जगह पर स्मोक गन लगाने का काम किया गया है.
ये भी पढ़ें : - दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस