नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है, जिसके चलते गाजियाबाद में भव्य रूप से छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है. यहां हिंडन छठ घाट समेत 75 घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन होगा, जिसमें अस्थाई घाट भी शामिल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख छठ घाटों में से एक हिंडन घाट पर तकरीबन पांच लाख श्रद्धालु छठ पर्व मनाने पहुंचते हैं. साथ गाजियाबाद में कई घाट हैं, जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. रविवार 19 नवंबर से गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इस दिन दोपहर दो बजे से पर्व की समाप्ति तक और 20 नवंबर को तड़के तीन बजे से पर्व की समाप्ति तक ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.
19 नवंबर दोपहर दो बजे से छठ पूजा की समाप्ति तक और 20 नवंबर को तड़के तीन बजे से पर्व की समाप्ति तक लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
इसके अलावा छोटे निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन 19 नवंबर को दोपहर चार बजे से पर्व की समाप्ति तक और 20 नवंबर को तड़के तीन बजे से पर्व की समाप्ति तक लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ बिहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले निजी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. वहीं मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की जाने वाले सभी सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उधर कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा और नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहन, नई लिंक रोड सिद्धार्थ विहार डीपीएस होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
इमरजेंसी नंबर
- प्रभारी यातायात निरीक्षक, मोहननगर क्षेत्र: 9412462769
- यातायात निरीक्षक, राजनगर एक्सटेन्शन: 7007847097
- यातायात निरीक्षक, चतुर्थ वसुन्धरा क्षेत्र: 7398000808
- यातायात हैल्पलाइन नम्बर: 9843322904, 0120-2986100
यह भी पढ़ें- Bumper Diwali sales: दिल्ली के केंट बाजार में दीपावली के बाद भी बहार, बंपर बिक्री से खुश हैं दुकानदार