नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में घी कारोबारी के कैशियर से बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेढ़ लाख का कैश और स्कूटी लूट लिया और मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गीता कॉलोनी दो ब्लॉक में राकेश गुप्ता का घी और तेल का कारोबार है. सोमवार शाम राकेश गुप्ता का कैसियर खजूरी खास इलाके से पेमेंट लेकर गीता कॉलोनी वापस लौट रहा था जैसे ही कैसियर दो ब्लॉक पहुंचा तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने कैसियर की स्कूटी में टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने ASI को पीटा
कैशियर ने जैसे ही स्कूटी रोकी स्कूटी सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और हथियारों के बल पर उसकी स्कूटी और डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. भागते वक्त बदमाश अपनी स्कूटी मौके पर छोड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैशियर की बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मौके पर बरामदों की स्कूटी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मौके पर बरामद स्कूटी चोरी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप