ETV Bharat / state

दिल्ली: बस यात्रियों से बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने तलाश शुरू की - loot in mini bus in delhi

दिल्ली में बस यात्रियों से लूटपाट करने की घटना सामने (robbers loot passengers in mini bus delhi) आई है जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. लोगों ने बताया कि लुटेरे बस में यात्री बनकर सवार हुए थे.

robbers loot passengers in mini bus delhi
robbers loot passengers in mini bus delhi
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके में कुछ लुटेरे चाकू की नोक पर आरटीवी बस (मिनी बस) में लूटपाट की घटना (robbers loot passengers in mini bus delhi) को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना शुक्रवार देर शाम की है, जहां मयूर विहार फेस 3 से एक मिनी बस नोएडा मोड़ होते हुए सीलमपुर जा रही थी. जैसे ही बस लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास पहुंची, बस में सवार चार-पांच लुटेरे चाकू की नोक पर करीब एक दर्जन यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. यात्रियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. बस में सवार यात्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह नोएडा मोड़ से बस में सवार हुए थे. चांद सिनेमा के पास चार-पांच लड़के बस में सवार हुए. बदमाशों ने शास्त्री अस्पताल के पास चाकू दिखाकर ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. इसके बाद उन्होंने बारी बारी करीब एक दर्जन यात्रियों के कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.

बस यात्रियों को लुटेरों ने बनाया निशाना

यह भी पढ़ें-दिल्ली के रोहिणी में महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी लूटी

बस मालिक विनोद कुमार ने बताया कि इससे पहले भी बस में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके में कुछ लुटेरे चाकू की नोक पर आरटीवी बस (मिनी बस) में लूटपाट की घटना (robbers loot passengers in mini bus delhi) को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना शुक्रवार देर शाम की है, जहां मयूर विहार फेस 3 से एक मिनी बस नोएडा मोड़ होते हुए सीलमपुर जा रही थी. जैसे ही बस लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास पहुंची, बस में सवार चार-पांच लुटेरे चाकू की नोक पर करीब एक दर्जन यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. यात्रियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. बस में सवार यात्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह नोएडा मोड़ से बस में सवार हुए थे. चांद सिनेमा के पास चार-पांच लड़के बस में सवार हुए. बदमाशों ने शास्त्री अस्पताल के पास चाकू दिखाकर ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. इसके बाद उन्होंने बारी बारी करीब एक दर्जन यात्रियों के कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.

बस यात्रियों को लुटेरों ने बनाया निशाना

यह भी पढ़ें-दिल्ली के रोहिणी में महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी लूटी

बस मालिक विनोद कुमार ने बताया कि इससे पहले भी बस में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.