नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. यहां युवती जब बकरी चराने गई थी तब एक व्यक्ति उसे बहलाकर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं तीन अन्य युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और युवती के परिवार को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और मोटी रकम वसूल करने की कोशिश की. परेशान होकर पीड़िता के परिवार ने मंगलवार को पुलिस में मामले की शिकायत की, जिसके बाद तीन टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश की जा रही है. वारदात के बाद पीड़िता का परिवार काफी ज्यादा दहशत में है क्योंकि उन्हें डर है कि आरोपी कहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न कर दें.
दरअसल मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां पर 17 वर्षीय नाबालिग युवती बकरियों को चराने के लिए गई थी. इस दौरान एक व्यक्ति उसे बहलाकर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान खेत में तीन अन्य युवक भी आ गए, जिन्होंने इसका वीडियो बना लिया और युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. इसके बाद युवती किसी तरह से अपने घर पहुंची. लेकिन आरोपी सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने युवती के परिवार को वीडियो दिखाकर पैसों की मांग की और ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. इससे परेशान होकर परिवार ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी. घटना मंगलवार को ही हुई, जिसके सामने आने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है. इस बारे में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने कहा है कि तीन टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास
वारदात के बाद पीड़िता का परिवार काफी दहशत में है. अभी तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं और वीडियो भी उन्हीं के पास है. मामले में कुल 4 आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है. इलाके में हुई इस तरह की घटना के बाद लोग भी काफी ज्यादा चिंतित हो गए हैं. गाजियाबाद में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में 6 वर्षीय बच्ची के साथ भी रेप की कोशिश के बाद हत्या का मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें-12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तलाश जारी