नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने कृष्णानगर इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में पत्नी के साथ कोरोना का पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी बेफिक्र होकर टीका लगवाने की अपील की.
"भारत के टीके से दूसरे देश भी लाभान्वित"
दुष्यन्त गौतम ने टीका लगवाने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से आज भारत के लोगों को देसी टीका मिल पाया है, भारत के टीका का लाभ देश के साथ साथ दूसरे देशों के लोगों को भी लाभ मिल रहा हैं.
"भ्रम फैली रहीं विपक्षी पार्टियां"
दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्षी पार्टियां लोगों में भ्रम फैला रही हैं. वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है, लोगों को बेफिक्र होकर टीका लगवाना चाहिए. दुष्यंत गौतम की पत्नी ने कहा कि टीका लगवाने में उन्हें किसी तरीके का दर्द का एहसास नहीं हुआ. उन्होंने अपील की है कि लोगों को आगे आकर कोरोना का टीका लगवाना चाहिए.