ETV Bharat / state

निर्माण विहार के चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध - पूर्वी दिल्ली निर्माण विहार चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्क और खाली प्लॉट में मोबाइल टावर लगाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है. निर्माण विहार ई ब्लॉक के चिल्ड्रन पार्क में लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के लोगों ने विरोध जताया है.

protest to install mobile tower in Nirman Vihar Children Park in Delhi
चिल्ड्रन पार्क
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: सोसायटी के लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सोसाइटी में एक छोटा सा चिल्ड्रन पार्क है. जिसमें बच्चों के झूले लगे हुए हैं. बच्चे इसमें खेला करते हैं. लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस पार्क में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी है. इससे पहले भी पार्क के आस-पास दो मोबाइल टावर लगे हुए हैं. ऐसे में तीसरा टावर लगाना सोसायटी के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.

पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
विरोध किया तो कंपनी ने पुलिस बुला लीसोसायटी के लोगों ने कहा कि जब उन्होंने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया तो मोबाइल कंपनी ने पुलिस बुला ली. इस मामले उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी नेता और स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना के समक्ष रखा तो सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. बबीता खन्ना ने आश्वासन दिया कि पार्क में मोबाइल टावर नहीं लगेगा. इन आश्वासन के बावजूद मोबाइल कंपनियां टावर लगाने का काम लगातार कर रही है.पार्क में लगे पेड़ को काटा गया लोगों का आरोप है कि मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों ने पार्क में लगे पेड़ को बिना इजाजत काटा है .पार्क में लगे कई झूले को तोड़ दिया है.आरडब्लूए कर रही पार्क की देखरेख

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने का कहना है कि इस पार्क की देखरेख वर्षों से आरडब्ल्यूए कर रही है. निगम इसमें एक भी पैसा खर्च नहीं करता और अब निगम आरडब्लूए से पूछे बिना पार्क में मोबाइल टावर लगा रहा है. पार्क में बच्चे खेलते हैं, बगल में घर है. ऐसे में मोबाइल टावर लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, ई-ऑटो, ई-रिक्शा पर रहेगा फोकस

हालांकि इस मामले में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सतपाल सिंह ने ईटीवी भारत से कहा है कि जिस पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोग विरोध करेंगे, वहां मोबाइल टावर नहीं लगाया जाएगा. इसके बावजूद निर्माण विहार में भारी विरोध के बावजूद मोबाइल टावर लगाने का काम लगातार जारी है.

नई दिल्ली: सोसायटी के लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सोसाइटी में एक छोटा सा चिल्ड्रन पार्क है. जिसमें बच्चों के झूले लगे हुए हैं. बच्चे इसमें खेला करते हैं. लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस पार्क में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी है. इससे पहले भी पार्क के आस-पास दो मोबाइल टावर लगे हुए हैं. ऐसे में तीसरा टावर लगाना सोसायटी के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.

पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
विरोध किया तो कंपनी ने पुलिस बुला लीसोसायटी के लोगों ने कहा कि जब उन्होंने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया तो मोबाइल कंपनी ने पुलिस बुला ली. इस मामले उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी नेता और स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना के समक्ष रखा तो सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. बबीता खन्ना ने आश्वासन दिया कि पार्क में मोबाइल टावर नहीं लगेगा. इन आश्वासन के बावजूद मोबाइल कंपनियां टावर लगाने का काम लगातार कर रही है.पार्क में लगे पेड़ को काटा गया लोगों का आरोप है कि मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों ने पार्क में लगे पेड़ को बिना इजाजत काटा है .पार्क में लगे कई झूले को तोड़ दिया है.आरडब्लूए कर रही पार्क की देखरेख

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने का कहना है कि इस पार्क की देखरेख वर्षों से आरडब्ल्यूए कर रही है. निगम इसमें एक भी पैसा खर्च नहीं करता और अब निगम आरडब्लूए से पूछे बिना पार्क में मोबाइल टावर लगा रहा है. पार्क में बच्चे खेलते हैं, बगल में घर है. ऐसे में मोबाइल टावर लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, ई-ऑटो, ई-रिक्शा पर रहेगा फोकस

हालांकि इस मामले में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सतपाल सिंह ने ईटीवी भारत से कहा है कि जिस पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोग विरोध करेंगे, वहां मोबाइल टावर नहीं लगाया जाएगा. इसके बावजूद निर्माण विहार में भारी विरोध के बावजूद मोबाइल टावर लगाने का काम लगातार जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.