नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन छठ घाट पर हर साल छठ महापर्व मनाने के लिए तकरीबन 5 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं. तकरीबन 8 किलोमीटर लंबा छठ घाट आस्था में डूबा नजर आता है. छठ महापर्व से तकरीबन महीने भर पहले हिंडन छठ घाट पर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है. छठ महापर्व की तैयारी अब अंतिम दौर में हैं. निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम तक तैयारी को पूरा करने का दावा किया है.
लगभग तैयारियां पूरी: जिला प्रशासन, नगर निगम और पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारी छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी के मुताबिक, जिला प्रशासन और नगर निगम दिल्ली एनसीआर के प्रमुख छठ घाट हिंडन घाट पर श्रद्धालुओं के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए जो भी इंतजाम होने हैं उसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. महापर्व के दिन गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह द्वारा श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhath Special Trains: दिल्ली से चलेंगी चार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत, देखें लिस्ट
जुटेंगे पांच लाख श्रद्धालु: राकेश तिवारी के मुताबिक, हिंडन छठ घाट पर तकरीबन पांच लाख श्रद्धालु छठ मनाने पहुंचते हैं. खोड़ा में तकरीबन डेढ़ लाख लोग छठ महापर्व मानते हैं. जिले में तकरीबन 15 लाख लोग छठ महापर्व मनाते हैं. हिंडन छठ घाट को लेकर श्रद्धालुओं में काफी आस्था है. हिंडन घाट पर दिल्ली से भी लोग छठ मनाने के लिए आते हैं.
गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य जल प्रबंधन आनंद त्रिपाठी के मुताबिक, महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. घाट पर ही चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं. पानी की लाइन डाली जा रही है. पाइपलाइन के माध्यम से हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालुओं को गंगाजल मुहैया कराया जाता है. लाइट आदि की व्यवस्थाएं भी नगर निगम द्वारा की जा रही हैं . निगम के अनुसार शुक्रवार शाम तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: chhath 2023: दिल्ली में बनेगी 1000 से ज्यादा छठ घाटें, महापर्व की तैयारियां को लेकर मंत्री आतिशी ने की बैठक