ETV Bharat / state

Woman Policeman Molested: नोएडा में कोतवाल ने की महिला सहकर्मी से छेड़छाड़, दोनों लाइन हाजिर - कोतवाल पर छेड़छाड़ करने का आरोप

नोएडा में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी ने कोतवाल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है.

Policeman molested female colleague in Noida
Policeman molested female colleague in Noida
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने कोतवाल पर अश्लील हरकत करने और उसके शरीर पर 'बैड टच' करने का संगीन आरोप लगाया है. महिला सब इंसपेक्टर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कोतवाल ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की थी. यही नहीं कोतवाल ने चैट के माध्यम से भी उसका शोषण किया.

महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है. यह कमेटी डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन के पर्यवेक्षण में मामले की जांच करेगी. वहीं जांच होने तक थाना प्रभारी फेज-2 और महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

होलिका दहन के दिन बदलवा दी ड्यूटीः डीसीपी को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला दारोगा ने कहा है कि होलिका दहन वाले दिन उसकी ड्यूटी एक सोसाइटी में लगी थी. कोतवाल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वहां से ड्यूटी हटवाकर सरकारी गाड़ी पर हमराह के रूप में लगावा ली. आरोप है कि रंग लगाने के बहाने महिला दारोगा को कोतवाल ने कई जगह 'बैड टच' किया. एसएचओ पर ये भी आरोप लगाया गया है कि वह चैट के जरिए महिला दरोगा को गंदे मैसेज भेजा करता था और इस तरह से वह उसका मानसिक शोषण कर रहा था. महिला ने आला अफसरों को आरोपी के चैट्स भी सौंप दिए हैं.

जांच के लिए बनी कमेटीः पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो इसकी जांच करेगी. कमेटी में बाहर से भी एक महिला सदस्य को शामिल किया और पुलिस कमिश्नर द्वारा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के भी निर्देश दिए हैं. डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यह जांच टीम, पूरे प्रकरणा की गहनता से जांच करेगी. इस प्रकरण में जांच प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोप लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर और प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-नरेला के निजी स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, मीडिया सेल द्वारा बताया गया है कि 11 मार्च को अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा थाने के अधिकारियों की बैठक की गई थी. इसमें पाया गया कि शिकायतकर्ता उप निरीक्षक के अभिलेख व विवेचना रजिस्टर पूरे नहीं थे. इस दौरान उप निरीक्षक बिना बताए अर्दली रूम से चली गई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी फेस—2 विनोद कुमार द्वारा महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ गैरहाजिरी तस्करा जनरल डायरी में दर्ज कराया गया था. पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है, जिसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने कोतवाल पर अश्लील हरकत करने और उसके शरीर पर 'बैड टच' करने का संगीन आरोप लगाया है. महिला सब इंसपेक्टर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कोतवाल ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की थी. यही नहीं कोतवाल ने चैट के माध्यम से भी उसका शोषण किया.

महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है. यह कमेटी डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन के पर्यवेक्षण में मामले की जांच करेगी. वहीं जांच होने तक थाना प्रभारी फेज-2 और महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

होलिका दहन के दिन बदलवा दी ड्यूटीः डीसीपी को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला दारोगा ने कहा है कि होलिका दहन वाले दिन उसकी ड्यूटी एक सोसाइटी में लगी थी. कोतवाल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वहां से ड्यूटी हटवाकर सरकारी गाड़ी पर हमराह के रूप में लगावा ली. आरोप है कि रंग लगाने के बहाने महिला दारोगा को कोतवाल ने कई जगह 'बैड टच' किया. एसएचओ पर ये भी आरोप लगाया गया है कि वह चैट के जरिए महिला दरोगा को गंदे मैसेज भेजा करता था और इस तरह से वह उसका मानसिक शोषण कर रहा था. महिला ने आला अफसरों को आरोपी के चैट्स भी सौंप दिए हैं.

जांच के लिए बनी कमेटीः पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो इसकी जांच करेगी. कमेटी में बाहर से भी एक महिला सदस्य को शामिल किया और पुलिस कमिश्नर द्वारा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के भी निर्देश दिए हैं. डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यह जांच टीम, पूरे प्रकरणा की गहनता से जांच करेगी. इस प्रकरण में जांच प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोप लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर और प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-नरेला के निजी स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, मीडिया सेल द्वारा बताया गया है कि 11 मार्च को अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा थाने के अधिकारियों की बैठक की गई थी. इसमें पाया गया कि शिकायतकर्ता उप निरीक्षक के अभिलेख व विवेचना रजिस्टर पूरे नहीं थे. इस दौरान उप निरीक्षक बिना बताए अर्दली रूम से चली गई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी फेस—2 विनोद कुमार द्वारा महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ गैरहाजिरी तस्करा जनरल डायरी में दर्ज कराया गया था. पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है, जिसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.