नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की रकम भी पुलिस ने बरामद की है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए आरोपी के कब्जे से लूटे गए आठ लाख तीस हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध असलाह बरामद हुआ.
साढ़े नौ लाख रुपए की लूट का मामला: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना आर्य नगर निवासी कमल ने शिकायत की थी कि कमल से स्कूटी और साढ़े नौ लाख रुपए कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. कमल स्टील कंपनी में बतौर कैश कलेक्शन एजेंट काम करते थे और इस पूरे मामले को लेकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर विजयनगर आरओबी के पास चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल सवार के द्वारा मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया गया.
इस पर पुलिस द्वारा पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तो अपने को घिरता देख भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किए. इस पर पुलिस द्वारा आत्म रक्षा के लिए किए गए जबाबी फायर में एक आरोपी मनोज कुमार पैर में गोली लगने से घायल हुआ. पुलिस द्वारा चारों तरफ से घेर कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल, 10 लूट के मोबाइल फोन सहित हथियार बरामद
5 आरोपी हुए गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को लूट में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में बताया. जिनको पुलिस ने इण्डस्ट्रियल एरिया थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 6 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुये. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संदीप स्टील लोहा मंडी में संदीप गोयल के पास काम करने वाले विनय तिवारी के द्वारा कलेक्शन एजेन्ट कमलेन्दू गुप्ता और स्कूटी के सम्बंध में राहुल को जानकारी दी गई थी और राहुल ने अपनी पहचान के मनोज, रोहित, विश्वनाथ और शोभित शर्मा को कमलेन्दू गुप्ता के बारे में बताया. इस पूरे मामले में पुलिस ने मनोज, रोहित, विनय, विश्वनाथ और राहुल को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: NCR Crime: पुलिस की गिरफ्त में ठक-ठक गैंग के दो शातिर, चोरी के दर्जनों लैपटॉप समेत 1 बाइक बरामद