ETV Bharat / state

गाजियाबादः खोई भैंस को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 24 घंटे के अंदर बरामद

Operation to catch lost buffalo in Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से 5 अक्टूबर को एक भैंस चोरी का मामला दर्ज कराया गया. इसे बरामद करने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. 24 घंटे के अंदर ही भैंस को बरामद करके आरोपी को पकड़ लिया. भैंस मालिक ने पुलिस की इस तत्परतापूर्ण एक्शन पर खुशी जताते हुए हुए धन्यवाद दिया.

operation to catch lost buffalo
operation to catch lost buffalo
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 2:31 PM IST

खोई हुई भैंस को पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बरामद

दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से 5 अक्टूबर को एक भैंस चोरी का मामला दर्ज कराया गया. इसे बरामद करने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर ही भैंस को बरामद करके आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की इस एक्शन ने यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस को लेकर मचे बवाल की याद दिला दी. इसमें उस भैंस को बरामद करने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा दी गई थी और तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी सवाल उठ गया था.

तब लोगों ने सवाल पूछा था कि किसी आम नागरिक की भैंस अगर चोरी हो जाए तो क्या पुलिस इसी तरह से तत्परता दिखाएगी? इस सवाल का जवाब अब गाजियाबाद पुलिस ने दिया है और एक गरीब व्यक्ति की भैंस चोरी होने पर पुलिस ने चेकिंग को तेज कर दिया और घटना के कुछ समय में ही चोरी हुई भैंस को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पर 5 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी विक्रांत को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक भैंस भी बरामद की. यह भैंस विक्रांत ने चोरी की थी. एसीपी रवि प्रकाश के मुताबिक राजन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भैंस चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई और 24 घंटे से कम समय में ही भैंस को बरामद करके राजन को उसकी भैंस सौंप दी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 16 वर्षीय नाबालिग पर तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : जेवर में भैंस खरीदने के लेकर हुआ था विवाद, बदमाशों ने की युवक की जमकर पिटाई, 4 गिरफ्तार

खोई हुई भैंस को पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बरामद

दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से 5 अक्टूबर को एक भैंस चोरी का मामला दर्ज कराया गया. इसे बरामद करने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर ही भैंस को बरामद करके आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की इस एक्शन ने यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस को लेकर मचे बवाल की याद दिला दी. इसमें उस भैंस को बरामद करने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा दी गई थी और तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी सवाल उठ गया था.

तब लोगों ने सवाल पूछा था कि किसी आम नागरिक की भैंस अगर चोरी हो जाए तो क्या पुलिस इसी तरह से तत्परता दिखाएगी? इस सवाल का जवाब अब गाजियाबाद पुलिस ने दिया है और एक गरीब व्यक्ति की भैंस चोरी होने पर पुलिस ने चेकिंग को तेज कर दिया और घटना के कुछ समय में ही चोरी हुई भैंस को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पर 5 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी विक्रांत को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक भैंस भी बरामद की. यह भैंस विक्रांत ने चोरी की थी. एसीपी रवि प्रकाश के मुताबिक राजन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भैंस चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई और 24 घंटे से कम समय में ही भैंस को बरामद करके राजन को उसकी भैंस सौंप दी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 16 वर्षीय नाबालिग पर तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : जेवर में भैंस खरीदने के लेकर हुआ था विवाद, बदमाशों ने की युवक की जमकर पिटाई, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.