ETV Bharat / state

Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च, 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात - Gautam Buddha Nagar Municipal Election

गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पीएसी की चार कंपनियां तैनात की गई और 3000 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:41 AM IST

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में 11 मई (गुरुवार) को होने वाले नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया. नगर निकाय चुनाव के लिए अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करते हुए वोटिंग करने की अपील की गई.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित फोर्स तैनात की गई है. एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पीएसी की चार कंपनियां तैनात की गई और 3000 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर छोटी-छोटी गलियां हैं, वहां पर गस्त के द्वारा पुलिस निगरानी रखेगी. इसके साथ ही जो भी नेशनल हाईवे हैं, उनसे आने वाले अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय रास्ते पर बैरिकेड लगा दी गई है और रूट को डायवर्जन किया गया है. जो वाहन आ रहे हैं, उनकी सघन चेकिंग की जा रही है. वहीं हरियाणा से जुड़ा हुआ एरिया और खादर पर विशेष नजर रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गुरूवार को भी फ्लैग मार्च किया गया और बुधवार को भी उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है, ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके.

ये भी पढे़ंः Opposition Unity: नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र दौरे पर, विपक्षी एकता को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे

बता दें, गौतम बुद्ध नगर में एक दादरी नगर पालिका और 5 नगर पंचायत जिनमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा और जहांगीरपुर हैं, इनमें नगर निकाय चुनाव होने हैं. वही नगर पंचायत रबूपुरा में पंचायत अध्यक्ष और सभी सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब गौतम बुद्ध नगर में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिनके लिए आज मतदान किया जाएगा और 13 मई को परिणाम आएगा.

ये भी पढ़ेंः EXPLOSION NEAR GOLDEN TEMPLE : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास तीसरी बार जोरदार धमाका

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में 11 मई (गुरुवार) को होने वाले नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया. नगर निकाय चुनाव के लिए अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करते हुए वोटिंग करने की अपील की गई.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित फोर्स तैनात की गई है. एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पीएसी की चार कंपनियां तैनात की गई और 3000 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर छोटी-छोटी गलियां हैं, वहां पर गस्त के द्वारा पुलिस निगरानी रखेगी. इसके साथ ही जो भी नेशनल हाईवे हैं, उनसे आने वाले अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय रास्ते पर बैरिकेड लगा दी गई है और रूट को डायवर्जन किया गया है. जो वाहन आ रहे हैं, उनकी सघन चेकिंग की जा रही है. वहीं हरियाणा से जुड़ा हुआ एरिया और खादर पर विशेष नजर रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गुरूवार को भी फ्लैग मार्च किया गया और बुधवार को भी उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है, ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके.

ये भी पढे़ंः Opposition Unity: नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र दौरे पर, विपक्षी एकता को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे

बता दें, गौतम बुद्ध नगर में एक दादरी नगर पालिका और 5 नगर पंचायत जिनमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा और जहांगीरपुर हैं, इनमें नगर निकाय चुनाव होने हैं. वही नगर पंचायत रबूपुरा में पंचायत अध्यक्ष और सभी सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब गौतम बुद्ध नगर में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिनके लिए आज मतदान किया जाएगा और 13 मई को परिणाम आएगा.

ये भी पढ़ेंः EXPLOSION NEAR GOLDEN TEMPLE : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास तीसरी बार जोरदार धमाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.